विराट कोहली को हाल ही में वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुना गया. साथ ही उन्हें आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द इयर का कप्तान भी बनाया गया है. टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को प्राप्त हुआ.
विराट कोहली का रिकॉर्ड
• भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वर्ष 2017 में खेले गये 26 एकदिवसीय मैचों में 76.84 की औसत से 1460 रन बनाए थे.
• इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए.
• विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
• भारत के रोहित शर्मा 21 मैचों में 1293 रनों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने भी इस दौरान 6 शतकीय पारी खेली थी.
दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर का पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्टीव स्मिथ वर्ष 2017 में 16 टेस्ट मुकाबलों में 1875 रन बनाने में सफल रहे. इस स्कोर में उनका औसत 78.12 रहा जबकि उन्होंने आठ शतक तथा पांच अर्धशतक लगाकर यह स्कोर हासिल किया.
आईसीसी वनडे टीम ऑफ द इयर
डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), बाबार आजाम, एबी डि विलियर्स, क्विंटन डि कॉक, बेन स्टोक्स, ट्रेंट बोल्ट, हसन अली, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह.
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ़ द इयर
डीन एल्गर, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, चेतेश्वर पुजारा, बेन स्टोक्स, क्विंटन डि कॉक, आर. अश्विन, मिचेल स्टार्क, कगिसो रबाडा, जेम्स एंडरसन.
यह भी पढ़ें: एलिस पेरी आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ़ इयर चयनित
सम्मानित खिलाड़ी
विराट कोहली: वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर
स्टीव स्मिथ: टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर
युजवेंद्र चहल: आईसीसी टी-20 परफॉर्मेंस ऑफ द इयर
यह भी पढ़ें: नरिंदर बत्रा भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने
Comments
All Comments (0)
Join the conversation