अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ के मुखिया नरिंदर बत्रा भारतीय ओलंपिक संघ के (आइओए) अध्यक्ष बन गए हैं. 14 दिसम्बर 2017 को सालाना आम सभा में हुई वोटो की गिनती में नरिंदर बत्रा आगे निकले. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी अनिल खन्ना को भारी मतों के अंतर से हराया. नरिंदर बत्रा को 142 वोट मिले और अनिल खन्ना को केवल 13 वोट ही मिल पाए.
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार जल्द ही ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की
नरिंदर बत्रा चार साल तक इस पद पर बने रहेंगे. यह चुनाव तीन सदस्यीय चुनाव आयोग की निगरानी में कराया गया जिसमें उच्च न्यायालय के दो सेवानिवृत जज शामिल थे जबकि भारतीय चुनाव आयोग के कानूनी सलाहकार एस के मेंदिरत्ता निर्वाचन अधिकारी थे. नरिंदर बत्रा इस पद पर वर्ष 2018 से वर्ष 2022 तक चार साल की अवधि के लिए संभालेंगे.
पृष्ठभूमि:
नरिंदर बत्रा का चुनाव औपचारिकता मात्र था क्योंकि एशियाई टेनिस महासंघ के अध्यक्ष अनिल खन्ना ने पिछले सप्ताह दौड़ से नाम वापिस ले लिया था. अनिल खन्ना ने आईओए चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव से हटने के अपने फैसले से अवगत कराया था.
अन्य नियुक्तियाँ:
वहीं दूसरी तरफ आर. के. आनंद वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने. आर. के. आनंद को 96 वोट जबकि जनार्दन गहलोत को 35 वोट मिले. राजीव मेहता दूसरे कार्यकाल के लिए महासचिव चुने गए हैं. वे इस पद पर अकेले खड़े थे.
इसके साथ आनंदेश्वर पांडे कोषाध्यक्ष चुने गए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राकेश गुप्ता को पराजित किया. आनंदेश्वर पांडे को 113 वोट मिले. तारीख निकल जाने के बाद नाम वापस लेने वाले राकेश गुप्ता को 37 वोट मिले.
चुनाव जीतने के बाद नरिंदर बत्रा ने कहा कि वे सरकार के सामने 2032 ओलंपिक के साथ ही 2030 एशियन गेम्स और 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखेंगे.
आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे स्थान पर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation