वी ओ चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट और टैनजेडको ने 15 मई 2017 को कोल जेटी I और II के उन्नयन हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किये. वी ओ चिदंबरनार पोर्ट (वीओसीपी) अपनी दो कोल जेटी यथा जेटी I और जेट्टी II की क्षमता में चौगुनी वृद्धि के साथ इसे 6.25 एमटीपीए से बढ़ाकर 24 एमटीपीए करने की तैयारी में है.
वीओसीपी ट्रस्टच ने नई दिल्ली में कोल जेटी I और जेटी II के उन्नयन के लिए तमिलनाडु उत्पादक एवं वितरण निगम लिमिटेड (टैनजेडको) के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये.
इस एमओयू पर वी ओ चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्टए के चेयरमैन एस. अनंत चंद्र बोस और टैनजेडको के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डॉ. एम. साई कुमार ने नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए.
शिपिंग और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और तमिलनाडु सरकार के विद्युत, निषेध एवं उत्पाद शुल्क मंत्री ई. थंगामणि भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
इस अवसर पर नितिन गडकरी ने कहा कि इस परियोजना से टैनजेडको और वीओसीपी ट्रस्ट दोनों ही लाभान्वित होंगे. इससे कोल जेटी के जरिए कोयले का संचालन ज्यादा मात्रा में और बेहतर ढंग से हो सकेगा और इसके साथ ही लॉजिस्टिक्स लागत घट जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे सस्ती बिजली का उत्पादन भी संभव हो पाएगा, जो औद्योगिक विकास के लिए अत्यंत लाभप्रद साबित होगी.
प्रारंभ में, कोल जेटी-आई को मौजूदा सीजे-आई की मरम्मत के साथ 300 मीटर x25 मीटर की एक नई कोयला जेटी-आई का निर्माण करके लगभग 24 महीनों में अपग्रेड किया जाएगा.
कोल जेटी के उन्नयन के फलस्वरूप टैनजेडको तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित उप्पुर एवं काडालाडी में प्रस्तानवित नये विद्युत संयंत्रों के लिए अतिरिक्त कोयला कारगो का संचालन करने में समर्थ साबित होगा.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation