वसीम जाफर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

Mar 12, 2020, 10:12 IST

वसीम जाफर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. वे रणजी ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

Wasim Jaffer
Wasim Jaffer

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज वसीम जाफर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. वसीम जाफर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. वे रणजी ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्हें घरेलू क्रिकेट के सचिन तेंदुलकर के रूप में जाना जाता है.

वसीम जाफर ने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड बनाए हैं. वसीम जाफर ने क्रिकेट की सभी फॉर्मेट से संन्यास का घोषणा करते हुए कहा है कि मेरे पिता चाहते थे कि उनका बेटा एक दिन देश की टीम का प्रतिनिधित्व करे और मैं गर्व महसूस करता हूं कि मैंने उनके सपने को पूरा किया. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच अप्रैल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कानपुर में खेला था.

वसीम जाफर के बारे में

• वसीम जाफर ने रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किये है.

• वसीम जाफर ने साल 1996-97 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने इसके बाद से लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाए और वे एक लेजेंड की तरह उभरे.

• उन्होंने 24 फरवरी 2000 को भारतीय टीम के लिए पहला टेस्ट मैच खेला था.

• उन्होंने साल 2008 तक कुल 31 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें 34.10 के औसत से 1944 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल थे.

• जाफर को दो वनडे इंटरनेशनल मैचों में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था, लेकिन वे एक पारी में 10 और एक पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे.

घरेलू क्रिकेट में वसीम जाफर

वसीम जाफर को घरेलू क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर कहा जाता है. वसीम जाफर ने साल 1996 से साल 2020 तक लगभग 24 साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले है. 42 साल के वसीम जाफर ने रणजी ट्रॉफी 2019-20 के सीजन में भी कई मैचों में हिस्सा लिया था. उन्होंने 260 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 19410 रन 50.67 के औसत से बनाए हैं. वसीम जाफर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 57 शतक और 91 अर्धशतक ठोके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 314 रन है, जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 212 रन था.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News