करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 27 जुलाई से 01 अगस्त 2020 तक

Aug 1, 2020, 15:04 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Weekly Current Affairs One Liner in Hindi
Weekly Current Affairs One Liner in Hindi

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

• फ़्रांस से आये पांच राफेल विमानों की जिस एयरबेस पर लैंडिंग कराई गयी है- अंबाला एयरबेस

• भारतीय मूल की जिस लेखिका के उपन्यास बर्न्ट शुगर को प्रतिष्ठित अवार्ड ‘बुकर’ हेतु शामिल किया गया है- अवनि दोशी

• पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल का जितने साल का बैन घटाकर 18 महीने कर दिया है- तीन साल

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में पारंपरिक चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंज़ूरी दे दी है- जिम्बाब्वे

• बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज काजी अनिक इस्लाम को 2018 में डोप परीक्षण में विफल होने के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने जितने साल के लिए प्रतिबंधित किया है- दो साल

• आईआरसीटीसी ने जिस बैंक के साथ मिलकर रुपे कार्ड लॉन्च किया है- भारतीय स्टेट बैंक

• महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस प्रसार को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन जिस तारीख तक बढ़ा दिया है-31 अगस्त

• केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की तिथि जब तक के लिए बढ़ा दी है-30 सितम्बर

• चीन ने पृथ्वी का अध्ययन के लिए जितने नए सेटेलाइट लॉन्च किये है- तीन

• हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर (फर्स्ट क्लास एवं आईपीएल) ने सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है- रजत भाटिया

• हरियाणा सरकार ने पहलवान बबीता फोगाट और जिसे खेल विभाग में उपनिदेशक (Deputy Director) बनाया- कविता दलाल

• नासा ने हाल ही में मंगल ग्रह पर अध्ययन करने के लिए जिस मिशन को लॉन्च किया है- मार्श 2020

• मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस (World Day Against Trafficking in Persons) जिस दिन मनाया जाता है-30 जुलाई

• भारतीय मूल के जिस राजनेता को हाल ही में सिंगापुर के इतिहास में पहली बार विपक्ष का नेता नामित किया गया है- प्रीतम सिंह

• संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने हाल ही में जिस युवा भारतीय कार्यकर्ता को नये सलाहकार समूह के लिए नामित किया है- अर्चना सोरेंग

• बिहार सरकार ने कोरोनावायरस से बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन को जितने तारीख तक के लिए बढ़ा दिया है-16 अगस्त

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव जिसे नियुक्त किया गया है- हार्दिक सतीशचंद्र शाह

• हाल ही में जिस राज्य में 01 सितम्बर से धार्मिक स्थल खोलने की घोषणा की है- राजस्थान

• दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट की दर को 30 फीसदी से घटाकर जितने फीसदी करने का फैसला किया है-16.75 फीसदी

• भारतीय मानक (IS) व्यवस्था के तहत भारत ने मार्च 2021 तक जितनी वस्तुओं को शामिल करने की घोषणा की है-371 श्रेणियाँ

• भारत ने यूरोपीय संघ के साथ वैज्ञानिक सहयोग समझौता को जितने साल के लिए नवीनीकरण करने की घोषणा की है- पांच साल

• रूस ने जिस देश को S-400 मिसाइल सुरक्षा प्रणाली की आपूर्ति पर रोक लगा दी है- चीन

• अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस जिस दिन मनाया जाता है-29 जुलाई

• संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि जिस राज्य में आईएसआईएस आतंकवादियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है-केरल और कर्नाटक

• मदर इंडिया, कोहिनूर, एक सपेरा जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं जिस दिग्गज अभिनेत्री का हाल ही में निधन हो गया है- कुमकुम

• विश्व हेपेटाइटिस दिवस जिस दिन मनाया जाता है-28 जुलाई

• भारत ने डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ नॉर्थ कोरिया (DPRK) को जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की चिकित्सा सहायता प्रदान की है-1 मिलियन अमेरिकी डॉलर

• हाल ही में जिस क्रिकेट बोर्ड ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लुतफुल्लाह स्टेनिकजई (Lutfullah Stanikzai) को पद से बर्खास्त कर दिया है- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड

• संयुक्त राष्ट्र के एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में लॉकडाउन के कारण जितने प्रतिशत नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का स्तर घट गया है-70 प्रतिशत

• हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में जिसे नियुक्त किया है- आनंदी बेन पटेल

• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 परीक्षण की जितने अत्या्धुनिक परीक्षण प्रयोगशालाओं का शुभारंभ किया- तीन

• हाल ही में जिस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने एक घंटे में COVID -19 का पता लगाने के लिए रैपिड टेस्टिंग डिवाइस विकसित की है- आईआईटी खड़गपुर

• जिस संस्था के एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना संकट के चलते दक्षिण एशिया के 2.2 करोड़ बच्चे प्रारंभिक शिक्षा से वंचित हो रहे हैं- यूनिसेफ

• भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को जितने ब्रॉडगेज डीजल इंजन (broad gauge locomotive) सौंपे हैं-10

• सीआरपीएफ स्थापना दिवस जिस दिन मनाया जाता है-27 जुलाई

• छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रमुख शहरों में लॉकडाउन की अवधि को जितने तारीख तक बढ़ा दिया है-6 अगस्त

• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार ने जितने लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है-2.10 लाख करोड़ रुपये

• भारत और जिस देश ने 27 जुलाई 2020 को रक्षा उद्योग और प्रौद्योगिकी साझा करने समेत कई क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया है- इंडोनेशिया

• भारत सरकार ने चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक करते हुए जितने ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है-47

• पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने अपने 14वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिस मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया- मौसम

• भारत और जिस देश ने मुक्त व्यापार करार (एफटीए) के लिए बातचीत शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई है- ब्रिटेन

• भारतीय रिजर्व बैंक ने श्रीलंका को जितने करोड़ डॉलर की मुद्रा अदला-बदली सुविधा के लिए यहां आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं-40 करोड़ डॉलर

• संयुक्त अरब अमीरात के बाद हाल ही में जिस देश ने भी अपना मंगल मिशन सफलतापूर्वक लांच कर दिया- चीन

• वह राज्य सरकार जिसने कौशल विकास के क्षेत्र में सहयोग करने हेतु रोपड़ स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- पंजाब

• हाल ही में जिस देश ने दक्षिण चीन सागर में संयुक्त राष्ट्र के लिए औपचारिक घोषणा में बीजिंग के क्षेत्रीय और समुद्री दावों को खारिज कर दिया- ऑस्ट्रेलिया

• हाल ही में जिस मशहूर नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर का 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- अमला शंकर

• कारगिल विजय दिवस जिस दिन मनाया जाता है-26 जुलाई

• भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने अयोध्या में सिविल वर्क और सौंदर्यीकरण के लिए जितने करोड़ रुपए मंजूर किए हैं-55 करोड़ रुपए

• खेल मंत्रालय और भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने जिस देश के कोच यिन वेई का अनुबंध बढ़ाने का फैसला किया है- चीन

• जिस राज्य को खेलो इंडिया गेम्स 2021 की मेजबानी सौंपी गयी है- हरियाणा

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News