जागरणजोश.कॉम अपने पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• विश्व जूनोज दिवस (World Zoonoses Day) जिस दिन मनाया जाया है-6 जुलाई
• मछली पालक किसानों को शिक्षित करने के लिए जो मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है- मत्स्य
• फिलीपींस में मनीला के पास जिस ज्वालामुखी के फटने की संभावना है- ताल
• जिस राज्य ने 1.46 लाख करोड़ रुपये की 5 प्रमुख इस्पात निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी है- ओडिशा
• हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य के 6 बार के जिस पूर्व मुख्यमंत्री का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- वीरभद्र सिंह
• हाल ही में देश का नया शिक्षा मंत्री जिसे नियुक्त किया गया है- धर्मेंद्र प्रधान
• स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जिस नए मंत्रालय का गठन किया गया है- सहकारिता मंत्रालय
• केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में किरेन रिजिजू की जगह जिसे नया खेल मंत्री बनाया गया है- अनुराग ठाकुर
• भारतीय सेना ने कश्मीर में एक शूटिंग रेंज का नाम जिस बॉलीवुड अभिनेत्री के नाम पर रखने की घोषणा की है- विद्या बालन
• जिस प्रसिद्ध बॉलीवुड पार्श्व गायक को दिल्ली हिंदी अकादमी का उपाध्यक्ष बनाया गया है- स्वानंद किरकिरे
• हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उसके दिशानिर्देशों और प्रोविजन्स का पालन नहीं करने के लिए देश के जितने बैंकों पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया है-14
• वह राज्य सरकार जिसने रणथंभौर टाइगर रिजर्व, रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व और मुकुंदरा टाइगर रिजर्व को जोड़ने वाला एक टाइगर कॉरिडोर विकसित करने की योजना बनाई है- राजस्थान सरकार
• हेनली पासपोर्ट इंडेक्स- 2021 की रिपोर्ट के अनुसार जिस देश का पासपोर्ट दुनिया में सबसे शक्तिशाली है- जापान
• हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के जिस पूर्व क्रिकेटर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 37 रन बनाने के लिए सबसे ज्यादा 278 गेंदे खेलने का नया रिकॉर्ड बनाया है- हाशिम अमला
• श्रीलंका देश के नए वित्त मंत्री जो बन गए हैं- बासिल राजपक्षे
• महिला फुटबाल एशियाई कप 2022 का आयोजन अगले साल निम्न में से किस देश में किया जायेगा- भारत
• अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 टीम का नया कप्तान जिसे नियुक्त किया है- राशिद खान
• खादी प्राकृतिक पेंट (Khadi natural paint) के ब्रांड एम्बेस्डर जिसे बनाया गया है- नितिन गडकरी
• हाल ही में जिस देश ने चीन, थाईलैंड, कोरिया और तीन अन्य देशों से तांबे के कुछ उत्पादों के आयात पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी नहीं लगाने का फैसला किया है- भारत
• वह राज्य सरकार जिसने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस माह होने वाली कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है- उत्तराखंड
• जिस दिग्गज अभिनेता का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- दिलीप कुमार
• कर्नाटक का राज्यपाल जिसे नियुक्त किया गया- थावरचंद गहलोत
• दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और उनकी टीम का कार्यकाल जितने साल के लिए बढ़ा दिया है- तीन साल
• आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में जो भारतीय बल्लेबाज रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुँच गयी हैं- मिताली राज
• हाल ही में जिस देश ने बेहतर मौसम पूर्वानुमान के लिए एक नया उपग्रह एफवाई-3ई लॉन्च किया है- चीन
• श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाज भानुका राजपक्षे पर खिलाड़ियों के अनुबंध के उल्लंघन को लेकर जितने डॉलर का जुर्माना लगाया है- 5000 डॉलर
• हाल ही में इंग्लैंड के जिस तेज गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट पुरे कर लिए हैं- जेम्स एंडरसन
• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 'बैंकों में साइबर सुरक्षा संरचना' से जुड़े निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने को लेकर हाल ही में पंजाब एंड सिंध बैंक पर जितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया- 25 लाख रुपये
• हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने ‘नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट वाइड-फील्ड इन्फ्रारेड सर्वे एक्सप्लोरर’ (NEOWISE) टेलिस्कोप के कार्यकाल में जितने वर्ष का विस्तार किया है- दो वर्ष
• हाल ही में अमेरिकी सैनिकों ने 20 वर्ष के लंबे युद्ध के बाद जिस देश के सबसे बड़े एयरबेस को खाली कर अपने सैन्य अभियानों को प्रभावी ढंग से समाप्त कर दिया है- अफगानिस्तान
• हाल ही में आंध्र प्रदेश और जिस राज्य के सीमावर्ती ज़िलों में बढ़ते तनाव के चलते विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं (Hydel Power Projects ) पर पुलिस बलों को तैनात किया गया- तेलंगाना
• 23 जुलाई को होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक के रूप में जिसे चुना गया है- एमसी मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह
• केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन की सेवानिवृत्ति उम्र को 60 से बढ़ाकर जितने वर्ष कर दी है-62 वर्ष
• जिस महिला तैराक ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली तैराक बन गयीं हैं- माना पटेल
• भारतीय पहलवान सुमित मलिक पर डोपिंग के लिए जितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है- दो साल
• अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Day of Cooperatives) जिस दिन मनाया जाता है- जुलाई के पहले शनिवार
• उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में जिसने शपथ ली है- पुष्कर सिंह धामी
• लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) दीपक वर्मा ने हाल ही में जिस पूर्व भारतीय कप्तान को हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष पद पर पुन: बहाल कर दिया- मोहम्मद अजहरुद्दीन
• हाल ही में जिस फार्मूला-1 ड्राइवर ने ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री एफ-1 रेस जीत ली है- मैक्स वेरस्टैपेन
• जिस भारतीय महिला क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गयी हैं- मिताली राज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation