जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें पूरे सप्ताह के करेंट अफेयर्स से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. निम्नलिखित में से किसे यूनान में भारत की राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया?
a. अपर्णा मलिक
b. शम्मा जैन
c. संभावना गांधी
d. कल्पना तिवारी
2. निम्नलिखित में से किस देश ने वर्ष 2040 तक पेट्रोल एवं डीज़ल कारों पर प्रतिबन्ध लगाये जाने की घोषणा की?
a. इंग्लैंड
b. स्वीडन
c. फ्रांस
d. जर्मनी
3. भारत, अमेरिका और जापान द्वारा किये जा रहे संयुक्त युद्धाभ्यास का क्या नाम है?
a. मालाबार – 2017
b. ब्लैक पैंथर – IV
c. रफ एंड टफ – II
d. कॉल ऑन ड्यूटी – 2017
4. निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय द्वारा किये गये अध्ययन में कहा गया है कि आने वाले दशक में भारत वैश्विक आर्थिक वृद्धि का मुख्य केंद्र होगा?
a. हार्वर्ड विश्वविद्यालय
b. मेसाचुसेट्स विश्वविद्यालय
c. यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया
d. इंटरनेशनल बिज़नस सेंटर
5. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a. संजय कुमार
b. विपिन जोशी
c. राजीव कुमार
d. अमित कुमार
6. निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में यातना को अपराध की श्रेणी में रखने हेतु विधेयक पारित किया?
a. फ्रांस
b. इटली
c. ब्राज़ील
d. चीन
7. भारत के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क का देश के किस शहर में उद्घाटन किया गया?
a. नई दिल्ली
b. चंडीगढ़
c. भोपाल
d. झांसी
8. निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रागैतिहासिक काल के टी-रेक्स श्रेणी के मगरमच्छ के अवशेषों की खोज की गयी?
a. अलास्का
b. जोहानिसबर्ग
c. यूनान
d. मेडागास्कर
9. हाल ही में किस देश के द्वारा 10 हजार टन के विध्वंसक समुद्री जहाज का जलावतरण किया गया?
a. अमेरिका
b. उत्तर कोरिया
c. दक्षिण कोरिया
d. चीन
10. दुश्मन के टैंक और बंकर ढूंढ कर उसे तबाह करने वाली मिसाइल का क्या नाम है जिसे हाल ही में भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन द्वारा विकसित किया गया?
a. क्विक रिस्पॉन्स मिसाइल
b. बेसिक इंस्टिंक्ट मिसाइल
c. मिसाइल ऑफ़ द इयर
d. इंडियन रिस्पॉन्सिव मिसाइल
11. उन दो भारतीय-अमेरिकी व्यक्तियों का क्या नाम है जिन्हें ग्रेट इमिग्रेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा?
a. सुमित्र गौड़ और विजेश जौहर
b. शांतनु नारायण और विवेक मूर्ति
c. आदित्य मुखर्जी और कपिल द्विवेदी
d. सदानंद शाह और विवेक तिवारी
12. सीआईएसएफ को भारत के किस एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए वर्ल्ड क्वालिटी कांग्रेस द्वारा सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा व्यवस्था का सम्मान दिया गया?
a. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
b. राजा सांसी एयरपोर्ट
c. छत्रपति शिवाजी टर्मिनल
d. जॉली ग्रांट एयरपोर्ट
13. निम्नलिखित में से किस देश की टीम ने फीफा कन्फेडरेशन्स कप-2017 ख़िताब हासिल किया?
a. ब्राज़ील
b. स्पेन
c. चिली
d. जर्मनी
14. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में हांगकांग के चीफ एग्जीक्यूटिव पद पर नियुक्त किया गया?
a. जिंग-कोन लोन
b. कैरी लैम
c. हैरी क्योंग
d. जिन-लिम पेंग
15. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ किस फूलों के फार्म को देखने गये?
a. दांजिगेर
b. मिसामाहिरा
c. कार्डोन
d. क्योलोव
उत्तर:
1.b. शम्मा जैन
Explanation - यूनान में भारत की राजदूत के रूप में शम्मा जैन को नियुक्त किया गया है. शम्मा जैन 1983 बैच की भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी है| वर्तमान में शम्मा पनामा में भारतीय राजदूत के पद पर कार्यरत है.
2.c. फ्रांस
Explanation - फ़्रांस में वर्ष 2040 तक पेट्रोल और डीज़ल कारों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है. फ़्रांस का कहना है कि वह वर्ष 2050 तक देश को कार्बन न्यूट्रल बनाने के लिए प्रयासरत है.
3.a. मालाबार-2017
Explanation - भारत, जापान एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य 07 जुलाई 2017 को संयुक्त नौसेनिक युद्धाभ्यास ‘मालाबार युद्धाभ्यास 2017’ आरंभ हुआ.
4.a. हार्वर्ड विश्वविद्यालय
Explanation - आने वाले दशक में भारत वैश्विक आर्थिक वृद्धि का मुख्य केंद्र बिंदु होगा और यह चीन के मुकाबले आगे बना रहेगा. अमरीका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एक शोध में यह निष्कर्ष सामने आया है.
5.c. राजीव कुमार
Explanation - उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में राजीव कुमार को नियुक्त किया गया है. राजीव कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी है.
6.b. इटली
Explanation - इटली ने अंततः वह विधेयक पारित कर दिया जिसके अंतर्गत यातना को राष्ट्रीय कानून के तहत अपराध माना जायेगा. रोम द्वारा 1984 में यातना के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किये गये थे.
7.c. भोपाल
Explanation - मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यास किया गया. यह पार्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास है.
8.d. मेडागास्कर
Explanation - वैज्ञानिकों के एक समूह ने मेडागास्कर में जुरासिक काल के प्राचीन तथा विलुप्त टी-रेक्स श्रेणी के दांतों वाली प्रजाति से संबंध रखने वाले मगरमच्छ के अवशेष खोजने में सफलता हासिल की है.
9.d. चीन
Explanation - चीन के द्वारा 10,000 टन वजनी विध्वंसक जहाज का जलावतरण किया गया है. यह चीन के नई पीढ़ी के विध्वंसक जहाजों में से एक है. यह जहाज नई वायु रक्षा प्रणाली, मिसाइल रोधी, पोत रोधी एवं पनडुब्बी रोधी हथियारों से लैस है.
10.a. क्विक रिस्पॉन्स मिसाइल
Explanation - भारत ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से अत्याधुनिक स्वदेशी क्विक रिस्पॉन्स मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल टैंक, बंकर और शॉर्ट रेंज मिसाइलों को ढूंढ-ढूंढ कर तबाह कर सकती है.
11.b. शांतनु नारायण और विवेक मूर्ति
Explanation - दो भारतीय-अमेरिकी व्यक्तियों, अडोब के चीफ शांतनु नारायण तथा पूर्व अमेरिकी सर्जन विवेक मूर्ति को ग्रेट इमिग्रेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा.
12.a. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Explanation - वर्ल्ड क्वालिटी कांग्रेस (डब्ल्यूक्यूसी) ने भारत के हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिहाज से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) की सुरक्षा व्यवस्था को सर्वश्रेष्ठ पाया.
13.d. जर्मनी
Explanation - जर्मनी की टीम ने चिली की टीम को 1-0 से हराकर वर्ष 2017 का फीफा कन्फेडरेशन्स कप जीता. इस जीत से जर्मनी की टीम पहली बार कन्फेडरेशन्स कप देश लेकर गयी.
14.b. कैरी लैम
Explanation - चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कैरी लैम को हांगकांग का चीफ एग्जीक्यूटिव नियुक्त किया. उन्हें हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन (एचकेएसएआर) का एग्जीक्यूटिव नियुक्त किया गया.
15.a. दांजिगेर
Explanation - भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन की अधिकारिक की यात्रा पर इज़रायल पहुंचे. पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे नेतन्याहू के साथ मिशहमार हाशिवा में दांजिगेर फूलों के फार्म देखने के लिए रवाना हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation