Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से IPL 2023, पुलित्ज़र अवार्ड, ISSF वर्ल्ड कप 2023, ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. भारत के किस एयरपोर्ट पर देश का पहला रीडिंग लाउंज ओपन किया गया है?
(a) इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नई दिल्ली
(b) लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, वाराणसी
(c) पटना एयरपोर्ट
(d) नेताजी सुभाष चंद्र एयरपोर्ट, कोलकाता
2. गुच्ची (Gucci) फैशन ब्रांड ने किसे ग्लोबल एम्बेसडर के रूप में नामित किया है?
(a) माधुरी दीक्षित
(b) ऐश्वर्या राय बच्चन
(c) दीपिका पादुकोण
(d) आलिया भट्ट
3. प्रसिद्ध कॉर्पोरेट लॉयर कौन थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) अजय बहल
(b) हरीश साल्वे
(c) रीना करणी
(d) राजीव लूथरा
4. नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) के अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव धर
(b) राजीव अग्रवाल
(c) अशनीर ग्रोवर
(d) अजय सिन्हा
5. ISSF वर्ल्ड कप 2023 में भारत की किस खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है?
(a) मनु भाकर
(b) पूर्वी चंदेला
(c) प्रियंका सिंह
(d) रिदम सांगवान
6. इंडिया पोस्ट ने लॉजिस्टिक सर्विस के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
(a) ब्लू डार्ट
(b) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स
(c) अमेरिकन एक्सप्रेस
(d) फ्लिप्कार्ट
7. वॉर टाइम कवरेज के लिए किस प्रेस संस्था को पुलित्ज़र अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) एसोसिएटेड प्रेस
(b) न्यूयॉर्क टाइम्स
(c) वाशिंगटन पोस्ट
(d) बीबीसी इंडिया
8. देश की किस मेट्रो सेवा ने क्यूआर कोड वाले पेपर टिकट की शुरुआत की है?
(a) कोलकाता मेट्रो
(b) लखनऊ मेट्रो
(c) दिल्ली मेट्रो
(d) बेंगलुरु मेट्रो
9. किस खिलाड़ी ने अप्रैल महीने के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड जीता है?
(a) शुबमन गिल
(b) फखर ज़मन
(c) विराट कोहली
(d) बाबर आजम
10. भारत ने किस देश के साथ मिलकर सितवे (Sittwe)बंदरगाह का उद्घाटन किया है?
(a) श्रीलंका
(b) थाईलैंड
(c) म्यांमार
(d) भूटान
उत्तर:-
1. (b) लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, वाराणसी
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देश के पहले रीडिंग लाउंज का उद्घाटन किया गया है. यहां पर वाराणसी से जुड़ी पुस्तकों को रखा गया है. इसके साथ ही लाउंज में एक लाइब्रेरी भी बनायीं गयी है. यहां पर प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत प्रकाशित युवा लेखकों की पुस्तकों के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में साहित्य और पुस्तकों का कलेक्शन है.
2. (d) आलिया भट्ट
आलिया भट्ट को लक्जरी फैशन ब्रांड गुच्ची (Gucci) के ग्लोबल एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है. वह इस इतालवी लक्जरी फैशन हाउस की ग्लोबल एम्बेसडर बनने वाली पहली भारतीय बन गयी है. आलिया भट्ट ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. गुच्ची एक इटली का एक हाई-एंड लक्ज़री फैशन हाउस है जो फ्लोरेंस, इटली में स्थित है.
3. (d) राजीव लूथरा
देश के प्रसिद्ध कॉर्पोरेट लॉयर और लॉ फर्म लूथरा एंड लूथरा के संस्थापक राजीव लूथरा का निधन हो गया है. वह 67 वर्ष के थे और काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. राजीव लूथरा लॉ फर्म लूथरा एंड लूथरा (Luthra and Luthra) के संस्थापक थे. उन्होंने 31 साल की उम्र में अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी करके वर्ष 1989 में इस लॉ फर्म की स्थापना की थी. लूथरा एंड लूथरा लॉ ऑफिस में 350 से अधिक लॉयर काम करते है. इस फर्म की मुंबई और बैंगलोर में ब्रांच है.
4. (a) राजीव धर
नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) के अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में राजीव धर को नियुक्त किया गया है. उन्हें सुजॉय बोस के स्थान पर नियुक्त किया गया है. धर, नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में 2017 से कार्यकारी निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे. सरकार ने दिसंबर 2016 में 40,000 करोड़ रुपये के एनआईआईएफ की स्थापना की थी. एनआईआईएफ की स्थापना वर्ष 2015 में की गयी थी.
5. (d) रिदम सांगवान
भारत की निशानेबाज रिदम सांगवान ने ISSF वर्ल्ड कप 2023 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता है. ISSF वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अजरबैजान की राजधानी बाकू में आयोजित की जा रही है. रिदम ने फाइनल में 219.1 का स्कोर करके कांस्य पदक जीता. रिदम सांगवान का यह पहला वर्ल्ड कप मेडल है.
6. (b) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स
इंडिया पोस्ट ने रसद सेवाओं के लिए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और तृप्ता टेक्नोलॉजीज के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत छोटे और मध्यम व्यापारियों को लाभ होगा जो लॉजिस्टिक सर्विस के रूप में इंडिया पोस्ट की सेवाएं ले सकेंगे. इसके तहत छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में ई-कॉमर्स का बढ़ावा मिलेगा.
7. (a) एसोसिएटेड प्रेस
वर्ष 2023 के पुलित्ज़र की घोषणा कर दी गयी है. वॉर टाइम कवरेज के लिए एसोसिएटेड प्रेस को पुलित्ज़र अवार्ड से सम्मानित किया गया है. एसोसिएटेड प्रेस ने रूस-यूक्रेन युद्ध में मारियुपोल शहर की युद्धकालीन कवरेज की थी. वहीं दूसरी ओर न्यूयॉर्क टाइम्स ने रूस-यूक्रेन युद्ध की अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग के लिए यह प्रतिष्ठित अवार्ड जीता है. पुलित्जर अवार्ड सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता और कला को मान्यता देता है. यह अवार्ड पहली बार 1917 में प्रदान किया गया था.
8. (c) दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में क्यूआर कोड वाले पेपर टिकट की सुविधा की शुरुआत की है. इसका उपयोग टोकन के विकल्प के तौर पर किया जायेगा. इसके लिए मेट्रो सेवा ने ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेट्स व वेंडिंग मशीनों में भी बदलाव किये है. साथ ही DMRC ने यह भी बताया कि जल्द ही मोबाइल बेस्ड क्यूआर टिकट व्यवस्था की भी शुरुआत की जाएगी.
9. (b) फखर ज़मन
पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर ज़मन को अप्रैल महीने के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड जीता है. वही विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड थाईलैंड की कप्तान नारुमोल चायवई को दिया गया है. फखर नवंबर 2022 में सिदरा अमीन के बाद यह अवार्ड जीतने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने है. ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड ICC की ओर से हर महीने खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया जाता है.
10. (c) म्यांमार
भारत और म्यांमार ने मंगलवार को रखाइन राज्य में सितवे बंदरगाह (Sittwe Port) का उद्घाटन किया है. यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देगा साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी मदद करेगा. केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भारत की ओर से पहले शिप को रिसीव किया जिसे कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह से झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation