Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से मदर्स डे 2023, IPL इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक, QR कोड वाले पेपर टिकट आदि शामिल हैं.
1. मदर्स डे को सेलिब्रेशन के इन तरीकों से बना सकते है स्पेशल
मां का इस दुनिया में सबसे उंचा स्थान माना जाता है. सभी के जीवन में मां का अलग ही महत्व होता है. इन्ही मूल भावनाओं को बनाये रखने के लिए प्रतिवर्ष पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जाता है. यह दिवस दुनिया में मां को सम्मान देने और मां की अहमियत को बताने के लिए मनाया जाता है. इस दिवस पर कई प्रकार के आयोजन किये जाते है और लोग अपने जीवन में मां के रोल के बारें में लोगों को बताते है. मदर्स डे प्रतिवर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. जो इस बार 14 मई को मनाया जायेगा. कई देशों ने इस दिवस को मान्यता देते हुए इस दिन राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा भी कर दी है.
2. यशस्वी जायसवाल ने जड़ा IPL इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक
राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के सलामी बल्लेबाज और भारतीय टीम के भविष्य यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक जड़कर एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. 21 वर्षीय जायसवाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए एक मैच के दौरान महज 13 गेंदों में ही अपना अर्द्धशतक पूरा कर IPL में सबसे तेज अर्द्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आईपीएल में सबसे तेज शतक की बात करें तो अब एक नंबर की पोजीशन पर यशस्वी जायसवाल आ गए है. उनके बाद के.एल. राहुल और पैट कमिंस, और यूसुफ पठान का नंबर आता है.
3. मुंबई इंडियंस ने IPL इतिहास में सबसे तेज़ 200+ रन चेज़ का बनाया रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में इतिहास रचते हुए सबसे तेज़ 200+ रन चेज़ करने का रिकॉर्ड बनाया है. मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए एक मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के नाम था. दिल्ली की टीम ने गुजरात लायंस (पुरानी टीम) के खिलाफ सबसे तेज 200+ रन को चेज किया था. मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी के दम पर यह टारगेट16.3-ओवर में ही हासिल कर लिया था. जो आईपीएल इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बन गया है.
4. पाकिस्तान में अब तक किन-किन पूर्व प्रधानमंत्रियों को किया गया है गिरफ्तार?
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस समय राजनीतिक हलचल काफी तेज चल रही है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद से पड़ोसी देश में राजनीतिक अस्थिरता देखने को मिल रही है. पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही देश में कई जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे है. इमरान के समर्थक कई राज्यों में उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध कर रहे है. इमरान के अलावा पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह मसूद कुरैशी को भी गिरफ्तार किया गया है.
5. दिल्ली मेट्रो ने शुरू किया QR कोड वाले पेपर टिकट
दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में क्यूआर कोड आधारित पेपर टिकट की शुरुआत की है. जिसकी मदद से दिल्ली मेट्रो से सफ़र करने वाले यात्रियों को आसानी होगी. इस सुविधा के शुरू हो जाने से लोगों को टोकन का एक विकल्प मिल गया है. अब यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी, साथ ही प्लास्टिक टोकन लेने से लोग बच जायेंगे. हालांकि प्लास्टिक टोकन की सुविधा जारी रहेगी. इस पेपर टोकन की मदद से यात्री आसानी से अपने गंतब्य तक पहुँच सकते है. यह QR कोड आधारित पेपर टोकन 60 मिनट के लिए वैलिड रहेगा. इसलिए यात्रियों को इस समय के अंदर ही अपनी यात्रा को पूरी करनी होंगी अन्यथा आपको इसके लिये अलग से स्टेशन पर चार्ज देना होगा.
6. जोफ्रा आर्चर IPL 2023 से हुए बाहर, क्रिस जॉर्डन टीम में शामिल
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो गए है. अभी सीजन के अहम मुकाबले आने बाकी है जिसके पहले मुंबई के लिए यह एक बड़ा झटका है. जोफ्रा आर्चर के रिप्लेसमेंट के रूप में मुंबई इंडियन्स ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को अपनी टीम में शामिल किया है. क्रिस को मुंबई ने ₹2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. आर्चर चोट के बाद स्वदेश लौट चुके है. जोफ्रा आर्चर इस सीजन मुंबई के लिए केवल 5 मैच ही खेल सके जिसमें उन्होंने केवल 2 विकेट ही ले पाए. उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा था. लेकिन अब वह पूरे सीजन के लिए आईपीएल से बाहर हो गए है.
7. IPL में 7,000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए है. विराट ने यह उपलब्धि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच के दौरान हासिल की. बता दें विराट ने 55 रनों की शानदार पारी खेली. 34-वर्षीय कोहली ने यह उपलब्धि अपनी 225वीं पारी के दौरान हासिल की है. किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट ने इस मैच में शानदार अर्द्धशतक भी लगाया यह उनके आईपीएल करियर का 50वां अर्धशतक था. विराट ने पारी के दौरान 42 गेंदों में 55 रन बनाये.
8. IPL इतिहास के सबसे बड़े टोटल स्कोर कौन-कौन से हैं?
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बना दिया है. आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में लखनऊ ने यह कारनामा किया. लखनऊ के ऑल राउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने टीम के लिए सर्वाधिक 72 रन बनाये, पारी के दौरान स्टॉयनिस ने 6 चौके और 5 शानदार छक्के लगाये. साथ ही काइल मेयर्स ने 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लखनऊ सुपर जायंट्स ने यह मैच 56 रनों से जीत लिया था.
9. GoFirst से पहले कौन-कौनसी भारतीय एयरलाइंस जारी नहीं रख सकीं अपनी हवाई सेवाएं?
वाडिया समूह के स्वामित्व वाली गो फर्स्ट ने हाल ही में दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है. वाडिया समूह ने इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का भी रुख किया है. हालांकि कंपनी ने दिवालिया प्रक्रिया में चूक नहीं की है, इसलिए एनसीएलटी में दिवाला कार्यवाही शुरू होने के बाद, कंपनी को एक समाधान योजना पेश करने की अनुमति दी जाएगी. गो फर्स्ट मामले में, राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण ने अपना आदेश सुरक्षित रखा है.
10. सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित
CBSE Result 2023 Live: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) ने आज 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष लगभग 16.9 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जो 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित किये गए थे. इस बार 44297 छात्रों ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए. साथ ही लड़कियों ने पहले की तरह ही बेहतर प्रदर्शन किया है. त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ अव्वल रहा, जबकि गुवाहाटी सबसे कम पास प्रतिशत 76.90% के साथ सबसे फिसड्डी रहा.
इसे भी पढ़ें
Current Affairs Hindi One Liners: 12 मई- IPL 2023
Current affairs quiz in hindi: 12 मई 2023-अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation