मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो गए है. अभी सीजन के अहम मुकाबले आने बाकी है जिसके पहले मुंबई के लिए यह एक बड़ा झटका है.
जोफ्रा आर्चर के रिप्लेसमेंट के रूप में मुंबई इंडियन्स ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को अपनी टीम में शामिल किया है. क्रिस को मुंबई ने ₹2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. आर्चर चोट के बाद स्वदेश लौट चुके है.
𝗖𝗵𝗿𝗶𝘀 𝗝𝗼𝗿𝗱𝗮𝗻 𝗷𝗼𝗶𝗻𝘀 𝗠𝘂𝗺𝗯𝗮𝗶 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻𝘀
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 9, 2023
Chris Jordan will join the MI squad for the rest of the season.
Chris replaces Jofra Archer, whose recovery and fitness continues to be monitored by ECB. Jofra will return home to focus on his rehabilitation.… pic.twitter.com/wMPBdmhDRf
इस सीजन कैसा रहा आर्चर का प्रदर्शन?
जोफ्रा आर्चर इस सीजन मुंबई के लिए केवल 5 मैच ही खेल सके जिसमें उन्होंने केवल 2 विकेट ही ले पाए. उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा था. लेकिन अब वह पूरे सीजन के लिए आईपीएल से बाहर हो गए है.
फिटनेस और रिकवरी पर है जोफ्रा की नजर:
मुंबई इंडियन्स की ओर से बताया गया है कि आर्चर अब फिटनेस और रिकवरी के दौर से गुजरेंगे. उनकी फिटनेस पर इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ने भी नजर बनायीं हुई है.
इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ईसीबी ने उनकी चोट को लेकर बयान जारी किया है. मई 2022 में आर्चर पीठ की चोट के कारण पूरे साल क्रिकेट से दूर रहे थे.
जोफ्रा अपनी चोट के कारण आने वाली एशेज सीरीज से भी बाहर हो सकते है जो इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका होगा. जोफ्रा की उपलब्धता आगे आने वाले समय में उनके फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगी.
Another hurdle for Jofra Archer ahead of the Ashes and @cricketworldcup 2023 👇 https://t.co/HujbvCNO7F
— ICC (@ICC) May 9, 2023
क्रिस जॉर्डन से है मुंबई को उम्मीदें:
क्रिस जॉर्डन को मुंबई ने आईपीएल के शेष मैचों के लिए टीम में शामिल किया है. जॉर्डन ने वर्ष 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था. जॉर्डन अभी तक आईपीएल में कुल 28 मैच खेले है और कुल 75 रन बनायें है.
वहीं उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने आईपीएल के 28 मैचों में अब तक 27 विकेट ले चुके है. वह टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (पुरानी टीम) के खिलाफ चेन्नई में किया था.
जॉर्डन ने 87 T20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने अपना T20I डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में किया था. मुंबई के लिए क्रिस जॉर्डन एक ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आने वाले है जो गेंद के साथ बल्ले से भी रन बना सकते है.
कैसा रहा अब तक मुंबई का प्रदर्शन?
पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई का प्रदर्शन अब तक उतना अच्छा नहीं रहा है. मुंबई ने अभी तक इस सीजन 10 मैचों में केवल पांच में जीत दर्ज की है और उन्हें पांच में हार का मुहं देखना पड़ा है.
मुंबई के पास अब भी प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है. मुंबई अगर आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह प्लेऑफ़ में जगह बनाने में कामयाब हो सकती है.
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई की टीम में सूर्यकुमार, ईशान किशन और ग्रीन जैसे कई विस्फोटक बल्लेबाज शामिल है. वहीं पीयूष चावला स्पिन डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.
शिखर धवन ने बनाया यह रिकॉर्ड:
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने एक और उपलब्धि हासिल की है. वह आईपीएल इतिहास में कम-से-कम 50 अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए है. अभी हाल ही में विराट ने आईपीएल में अपने 50 अर्धशतक पूरे किये है.
आईपीएल में सबसे अधिक अर्धशतक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है. उन्होंने आईपीएल इतिहास में अब तक 59 अर्धशतक लगाये है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ए.बी. डीविलियर्स के नाम क्रमशः 41 व 40 अर्धशतक दर्ज है.
Dhawan keeps scaling new Shikhars! 📈
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 8, 2023
Sadda skipper becomes only the 3rd player with 50 fifties in the #TATAIPL! 🤩#KKRvPBKS #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #TATAIPL @SDhawan25 pic.twitter.com/9cvSGJCXct
Comments
All Comments (0)
Join the conversation