Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी, 75वां एमी अवार्ड, सिक्योर आर्मी मोबाइल इकोसिस्टम 'संभव' आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. 'महतारी वंदना योजना' हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) बिहार
(d) असम
2. केंद्र ने 16वें वित्त आयोग के लिए पदों के सृजन की मंजूरी दी, 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?
(a) डॉ. अरविंद पनगढ़िया
(b) रघुराम राजन
(c) उर्जित पटेल
(d) शक्तिकांत दास
3. पूर्वी नौसेना कमान के चीफ स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशन) के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) शांतनु झा
(b) अजय अरोड़ा
(c) राजेन्द्र शेरगिल
(d) विनय सिन्हा
4. T20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज ने बनाया?
(a) विराट कोहली
(b) डेविड वार्नर
(c) सूर्यकुमार यादव
(d) रोहित शर्मा
5. किसे सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी के अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(a) एर्लिंग हालैंड
(b) लियोनेल मेसी
(c) किलियन म्बाप्पे
(d) पेप गार्डियोला
6. हाल ही में भारतीय नौसेना ने अपने किस जहाज को सेवामुक्त किया?
(a) 'खंडेरी'
(b) 'चीता'
(c) 'करंज'
(d) 'वेला'
7. 75वें एमी अवार्ड में 'सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज़' का खिताब किसने जीता?
(a) सक्सेशन
(b) द बियर
(c) द वाइट लोटस
(d) जूरी ड्यूटी
8. समुद्री अभ्यास 'अयुत्या' भारत और किस देश की नौसेना के बीच आयोजित किया जाता है?
(a) थाईलैंड
(b) जापान
(c) वियतनाम
(d) फ्रांस
9. हाल ही में सिक्योर आर्मी मोबाइल इकोसिस्टम 'संभव' को किसने लांच किया?
(a) इंडियन नेवी
(b) इंडियन एयरफोर्स
(c) इंडियन आर्मी
(d) इंडियन कोस्ट गार्ड
10. प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका प्रभा आत्रे किस घराने से थी, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) 'ग्वालियर घराना'
(b) 'पटियाला घराना'
(c) 'किराना घराना'
(d) 'रामपुर घराना'
उत्तर:-
1. (b) छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने हाल ही में 'महतारी वंदना योजना' (Mahtari Vandana Yojana) 2024 के नाम से एक नई योजना शुरू की है. इसके तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये/ कुल 12,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरुरी है. यह योजना मध्य प्रदेश सरकार की 'लाडली बहना योजना' से प्रेरित मानी जा रही है.
2. (a) डॉ. अरविंद पनगढ़िया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के लिए संयुक्त सचिव स्तर के तीन पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है. इस वित्त आयोग का गठन 31 दिसंबर, 2023 की अधिसूचना के माध्यम से किया गया था. भारत में वित्त आयोग भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत स्थापित एक संवैधानिक निकाय है. नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष है.
3. (a) शांतनु झा
रियर एडमिरल शांतनु झा को पूर्वी नौसेना कमान के मुख्यालय में चीफ स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशन) के रूप में नियुक्त किया गया है. रियर एडमिरल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से स्नातक और नेविगेशन एवं दिशा विशेषज्ञ हैं. पूर्वी नौसेना कमान भारतीय नौसेना की तीन कमांड-स्तरीय सेंटर में से एक है. इसका मुख्यालय विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में है.
4. (d) रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल में अपना पांचवां शतक जड़ दिया है. इसके साथ ही वह T20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है. रोहित ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम T20 मैच में यह शतक जड़ा. रोहित ने 69 गेंदों में धमाकेदार 121 रनों की शतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 11 चौके ओर 8 छक्के लगाये. इस मामले में उन्होंने सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ा जिनके नाम 4-4 शतक दर्ज है.
5. (b) लियोनेल मेसी
अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी को एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है. उन्होंने इस रेस में एर्लिंग हालैंड और किलियन म्बाप्पे जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा. पिछले 4 साल में यह तीसरी बार है जब मेसी को यह अवॉर्ड मिला है. स्पेन और बार्सिलोना की स्ट्राइकर ऐटाना बोनमती को सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया.
6. (b) 'चीता'
हाल ही में भारतीय नौसेना के जहाज चीता (Cheetah) गुलदार (Guldar) और कुंभीर (Kumbhir) को चार दशकों की शानदार सेवा के बाद सेवामुक्त कर दिया गया है. डीकमीशनिंग कार्यक्रम पोर्ट ब्लेयर में आयोजित किया गया और तीन जहाजों के राष्ट्रीय ध्वज, नौसेना पताका और डीकमीशनिंग पेनेंट्स को आखिरी बार उतारा गया. चीता, गुलदार और कुंभीर को पोलैंड के ग्डिनिया शिपयार्ड में तैयार किया गया था. इन जहाजों को क्रमशः 1984, 1985 और 1986 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था.
7. (a) सक्सेशन
75वें एमी अवार्ड की घोषणा कर दी गयी है. 'द बियर' और 'सक्सेशन' प्रत्येक ने छह पुरस्कारों पर कब्जा किया. "द बियर" को सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी का खिताब दिया गया. रोड रेज ड्रामा "बीफ" ने सर्वश्रेष्ठ लिमिटेड एडिशन का अवार्ड अपने नाम किया. वहीं सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज़ का अवार्ड 'सक्सेशन' को दिया गया. ड्रामा सीरीज़ की कैटेगरी में 'कीरन कल्किन' (Kieran Culkin) को सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवार्ड दिया गया.
8. (a) थाईलैंड
हाल ही में, भारतीय नौसेना और रॉयल थाई नेवी के बीच पहला द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास -अयुत्या' (Ayutthaya) का आयोजन किया गया. यह भारत और थाईलैंड के बीच एक द्विपक्षीय अभ्यास है. इस नौसेना एक्सरसाइज में स्वदेश निर्मित भारतीय नौसेना के जहाज कुलिश और आईएन एलसीयू 56 ने भाग लिया.
9. (c) इंडियन आर्मी
भारतीय सेना ने चलते-फिरते त्वरित कनेक्टिविटी के साथ स्वदेशी रूप से विकसित "एंड-टू-एंड सुरक्षित मोबाइल इकोसिस्टम विकसित किया है. जिसे 'संभव' (SAMBHAV) (सिक्योर आर्मी मोबाइल भारत वर्जन) नाम दिया गया है. इसे शिक्षा और उद्योग के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों के सहयोग से विकसित किया गया है. यह स्वदेशी रूप से विकसित सिक्योर, एंड-टू-एंड मोबाइल इकोसिस्टम है. जिसका विकास 5G-टेक्नोलॉजी पर किया गया है.
10. (c) 'किराना घराना'
प्रख्यात शास्त्रीय गायिका और पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित प्रभा आत्रे (Prabha Atre) का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. प्रभा आत्रे हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के 'किराना घराने' (Kirana Gharana) से जुड़ी थीं. वर्ष 1991 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था साथ ही उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण, 'राष्ट्रीय कालिदास पुरस्कार' और 'टैगोर अकादमी रत्न पुरस्कार' से भी सम्मानित किया गया था.
यह भी देखें:
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 15 जनवरी से 21 जनवरी 2024
Comments
All Comments (0)
Join the conversation