Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से डायरेक्ट-टू-मोबाइल, 'वन व्हीकल वन फास्टैग', दुनिया की टॉप 10 करेंसी, दुनिया का सबसे ऊंचा राम मंदिर आदि शामिल हैं.
1. दुनिया की टॉप 10 करेंसी कौन सी है, देखें पूरी लिस्ट
दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के नाम की चर्चा जब भी होती है तो लोगों के मन में सबसे पहले यूएसए का नाम आता है. साथ ही अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति भी है. लेकिन क्या आपको पता है कि अमेरिकी डॉलर दुनिया की सबसे ताकतवर करेंसी नहीं है. दुनियाभर में बड़े-बड़े देशों के बीच व्यापारिक समझौते अक्सर अमेरिकी डॉलर में होते है लेकिन जब सबसे ताकतवर करेंसी की बात आती है तो इस मामले में अमेरिकी डॉलर पीछे है.
2. इस देश में बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा राम मंदिर, पूरी डिटेल्स देखें
अयोध्या के राम मंदिर की चर्चा इन दिनों काफी जोरों से हो रही है जिसके उद्घाटन का कार्यक्रम 22 जनवरी को पीएम मोदी के हाथों संपन होगा. इसी बीच राम भक्तो के लिए एक और अच्छी खबर आई है. ऑस्ट्रेलियाई शहर पर्थ में जल्द ही दुनिया के सबसे ऊंचे राम मंदिर का निर्माणकार्य शुरू होगा. पर्थ में बनने वाला यह राम मंदिर दुनिया में सबसे ऊँचा राम मंदिर होगा जिसकी ऊंचाई लगभग 721 फीट होगी. इस मंदिर के निर्माण का कार्य श्रीराम वैदिक और सांस्कृतिक ट्रस्ट के नेतृत्व में किया जायेगा. अंतर्राष्ट्रीय श्रीराम वैदिक एवं सांस्कृतिक संघ (ISVACU) की वेबसाइट पर इसके बारें में विस्तार से जानकारी दी गयी है.
3. अयोध्या राम मंदिर से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब यहां पढ़ें
अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू हो गया है. मुख्य कार्यक्रम 22 जनवरी को संपन्न कराया जायेगा. 22 जनवरी को पीएम मोदी मुख्य यजमान के तौर पर कार्यक्रम को संपन्न करायेंगे. अयोध्या के राम मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. मंदिर-मस्जिद विवाद भी इसके इतिहास के पन्नों में दर्ज है. साथ ही इस विवाद पर साल 2019 में सुप्रीमकोर्ट का फैसला भी भला कौन भूल सकता है. इस आर्टिकल में हम अयोध्या राम मंदिर से जुड़े तथ्यों के साथ एक क्विज प्रस्तुत कर रहे है.
4. 'वन व्हीकल वन फास्टैग' लांच, ब्लैकलिस्ट होने से बचने के लिए करें ये काम
नेशनल हाइवे अथॉरिटी आॉफ इंडिया (NHAI) ने हाल ही में 'वन व्हीकल वन फास्टैग' (One Vehicle One FASTag) लांच किया है. वहीं अथॉरिटी ने लोगों को ब्लैक लिस्ट से बचने के लिए सभी कस्टमर को 31 जनवरी तक अपनी केवाईसी पूरी कर लेने की सलाह दी है. साथ ही नेशनल हाइवे अथॉरिटी आॉफ इंडिया ने यह भी साफ कर दिया है कि जिन वाहनों की केवाईसी अभी तक पूरी नहीं हुई है उनके फास्टैग 31 जनवरी, 2024 के बाद इनवैलिड कर दिए जायेंगे. 'वन व्हीकल वन फास्टैग' सुविधा के लांच किये जाने के बाद वाहन मालिकों सहित टोल का संचालन करने वाले लोगों के लिए भी चीजे आसान हो जायेंगी.
5. फ्लाइट्स में देरी या रद्द होने की स्थिति में क्या है यात्रियों के अधिकार?
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हाल ही में एयरपोर्ट्स पर हुई अव्यवस्था को देखते हुए नए नियम लागू किये है. इस समय एयरपोर्ट्स पर कोहरे के कारण हो रही फ्लाइट्स की देरी को देखते हुए ये नियम लागू किये गए है. दिल्ली हवाईअड्डे पर हाल ही में घने कोहरे के कारण उड़ानों में देरी हुई और कई फ्लाइट्स रद्द कर दी गयी, जिसके कारण एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया और सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी जिसके कारण डीजीसीए ने नियमों में कुछ बदलाव किये है.
6. बिना इंटरनेट OTT और Live TV का लें आनंद, जानें क्या है डायरेक्ट-टू-मोबाइल?
आपको कैसा लगेगा जब आप बिना इंटरनेट के लाइव वीडियो का आनंद ले. आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस दौर में हर रोज नई से नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में भारत सरकार भी देशवासियों को एक नई खुशखबरी देने की तैयारी कर रहा है. भारत सरकार इस समय एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जहां से आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के अपने स्मार्टफोन पर लाइव टीवी चैनल देख सकते है जिसे डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) तकनीक के नाम से जाना जाता है. हाल के समय में सरकार डायरेक्ट-टू-मोबाइल टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग पर काम कर रही है. चलिये पता करते है इस टेक्नोलॉजी के बारें में.
7. मालदीव में क्यों तैनात हैं भारतीय सैनिक? पढ़ें
मालदीव बीते काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है और भारत के साथ मालदीव के सम्बन्ध को लेकर भी काफी उथल-पुथल चल रही है. दरअसल पीएम मोदी के हाल के लक्षद्वीप के दौरे को लेकर मालदीव के नेताओं द्वारा की गयी टिप्पणी के बाद से ही यह विषय प्रमुखता से छाया हुआ है. इसी घटनाक्रम में हाल ही में मालदीव ने अपने देश में तैनात भारतीय सैनिकों को 15 मार्च तक वापस जाने का आदेश दिया है. मालदीव के इस फैसले से दोनों देशों के बीच के रिश्ते में आई खटास साफ झलक रही है. वहीं मालदीव के विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देश भारतीय सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया को लेकर तैयार हो गए है.
8. T20I इतिहास की 10 सबसे बड़ी पार्टनरशिप कौन-सी है?
क्रिकेट के T20 फॉर्मेट में अक्सर बल्लेबाजों का दबदबा रहा है. वहीं व्यक्तिगत बल्लेबाजी का प्रदर्शन इस फॉर्मेट में काफी मायने रखता है. इस फॉर्मेट में अक्सर कई बड़े से बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते है. साथ ही इस फॉर्मेट में पार्टनरशिप का भी अपना अलग ही रिकॉर्ड है. लंबी साझेदारियां विपक्षी टीम पर अधिक दबाव डालती हैं क्योंकि दोनों छोर से बल्लेबाज बारी-बारी से रन बनाते हैं. T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट की बात करें तो यहां 200 से अधिक की कई साझेदारियों का रिकॉर्ड बना है. लंबी साझेदारियां विपक्षी टीम को बार-बार अपनी रणनीति बदलने के लिए मजबूर करती है. चलिये आज यह जानने की कोशिश करते है कि T20 इंटरनेशनल में अभी तक की सबसे लंबी साझेदारियां कौन सी है.
9. समुद्र पर बना भारत का सबसे लंबा पुल कौन-सा है?
Atal Setu: समुद्र पर बना भारत का सबसे लंबा ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने वाला यह ब्रिज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 'अटल सेतु' (Atal Setu) रखा गया है. पीएम मोदी अपने मुंबई दौरे के दौरान इस पुल को देश को समर्पित कर दिया है. अटल सेतु पुल समुद्र पर बना भारत का सबसे लंबा पुल है. इसकी लम्बाई 21.8 किलोमीटर है. इसे मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (Mumbai Trans Harbour Link) के नाम से भी जाना जाता है.
10. T20I में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट
क्रिकेट में T20 फॉर्मेट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, दर्शक इस फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखना पसंद करते है. इस लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में शतक लगाना अपने आप में किसी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि होती है. T20 इंटरनेशनल मैंचों में दुनिया के कई बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है. T20 इंटरनेशनल में भारत के बल्लेबाजों का भी दबदबा देखने को मिलता है जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे ऊपर आता है. चलिए देखते है किन बल्लेबाजों ने इस फॉर्मेट में शतक जड़ा है.
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi: 19 जनवरी 2024
Comments
All Comments (0)
Join the conversation