दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के नाम की चर्चा जब भी होती है तो लोगों के मन में सबसे पहले यूएसए का नाम आता है. साथ ही अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति भी है. लेकिन क्या आपको पता है कि अमेरिकी डॉलर दुनिया की सबसे ताकतवर करेंसी नहीं है.
दुनियाभर में बड़े-बड़े देशों के बीच व्यापारिक समझौते अक्सर अमेरिकी डॉलर में होते है लेकिन जब सबसे ताकतवर करेंसी की बात आती है तो इस मामले में अमेरिकी डॉलर पीछे है.
फोर्ब्स ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी कि जिसके अनुसार, अमेरिकी डॉलर के प्रभुत्व के बावजूद कुवैती दीनार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी (मुद्रा) है. वहीं इस रैंकिंग में अमेरिकी डॉलर दसवें स्थान पर है. चलिये दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी के बारें में जानने की कोशिश करते है.
'कुवैती दीनार' दुनिया की सबसे ताकतवर करेंसी:
फोर्ब्स की हाल की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में 'कुवैती दीनार' सबसे ताकतवर करेंसी है. वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर भी अरब देशों का ही कब्जा है. बहरीन की करेंसी 'बहरीनी दीनार' दूसरे और ओमान की करेंसी 'ओमानी रियाल' तीसरे स्थान पर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र वर्तमान में 180 मुद्राओं को लीगल टेंडर के रूप में मान्यता देता है.
टॉप 3 पर खाड़ी देशों का कब्जा:
कच्चे तेल के सबसे बड़े भंडार वाले देशों में खाड़ी या अरब देशों का नाम सबसे ऊपर आता है. दुनिया की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में इन देशों का अहम रोल हमेशा से ही रहा है. 'कुवैती दीनार' के बाद 'बहरीनी दीनार' और 'ओमानी रियाल' क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. टॉप तीन पोजीशन पर खाड़ी देशों का ही कब्जा है.
यह भी देखें:
T20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी, कब और किससे है भारत का मैच
किन कारणों से ताकतवर बनती है कोई करेंसी:
किसी भी देश की मुद्रा मुद्रा की ताकत उन वस्तुओं और सेवाओं की संख्या का मूल्यांकन करके निर्धारित की जाती है जिन्हें राष्ट्रीय मुद्रा की एक यूनिट और बदले में प्राप्त विदेशी मुद्रा से खरीदा जा सकता है. किसी भी करेंसी की ताकत के पीछे कई कारण होते है. आर्थिक विकास, राजनीतिक स्थिरता, वैश्विक मांग और प्राकृतिक संसाधन किसी मुद्रा को मजबूत बनाते है. इन्ही कारकों के माध्यम से किसी मुद्रा की ताकत और मूल्य को मापा जा सकता है.
दुनिया की टॉप 10 करेंसी:
दुनिया की 10 सबसे मजबूत करेंसी में कुवैती दीनार, बहरीन दीनार, ओमानी रियाल, और ब्रिटिश पाउंड जैसी करेंसी शामिल है. दुनिया की टॉप 10 करेंसी की लिस्ट नीचे दी गयी है-
दुनिया की टॉप 10 करेंसी की लिस्ट | |
1 | कुवैती दीनार |
2 | बहरीन दीनार |
3 | ओमानी रियाल |
4 | जॉर्डनियन दीनार |
5 | जिब्राल्टर पाउंड |
6 | ब्रिटिश पाउंड |
7 | केमैन आइलैंड डॉलर |
8 | स्विस फ़्रैंक |
9 | यूरो |
10 | अमेरिकी डॉलर |
'कुवैती दीनार' कैसे हुआ इतना मजबूत:
कुवैत दुनिया में तेल भंडार वाले देशों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. कुवैती दीनार को साल 1960 में लांच किया गया था. जो काफी लंबे समय से दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी में से एक है. कुवैत के तेल भंडार और कर-मुक्त प्रणाली के कारण आर्थिक स्थिरता 'कुवैती दीनार' को मजबूती प्रदान करते है जिस कारण इसकी मांग उच्च है.
वैसे तो अमेरिकी डॉलर, सबसे व्यापक रूप से कारोबार की जाने वाली वैश्विक मुद्रा है लेकिन यह मजबूत करेंसी की लिस्ट में 'कुवैती दीनार' से 9 स्थान नीचे है. वहीं दुनिया की दूसरी सबसे अधिक कारोबार वाली मुद्रा 'यूरो' लिस्ट में 9वें स्थान पर है. यूरो यूरोज़ोन की आधिकारिक मुद्रा है जिसमें यूरोपीय संघ के 19 सदस्य देश शामिल है.
एक 'कुवैती दीनार' कितने रुपये के बराबर:
एक 'कुवैती दीनार' की कीमत लगभग ₹270.10 के बराबर है. हालांकि यह वैश्विक बाज़ार के हिसाब से बढ़ता-घटता रहता है. वहीं एक 'कुवैती दीनार' की कीमत अमेरिकी डॉलर में 3.25 है. 'बहरीनी दीनार' की भारतीय रूपये में कीमत 220 रूपये है और ओमानी दीनार की 215 रूपये है.
यह भी पढ़ें:
GK Quiz on Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब यहां पढ़ें
Ram Mandir Pran Pratishtha: डेट, टाइम और कार्यक्रम की पूरी डिटेल्स यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation