Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में 16वां वित्त आयोग, ईमोबिलिटी सिमुलेशन लैब, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. डॉ.बीआर अंबेडकर की 125 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) आंध्र प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
2. आईआईटी मद्रास ने ईमोबिलिटी सिमुलेशन लैब लॉन्च करने के लिए किसके साथ करार किया है?
(a) अल्टेयर
(b) अमेजन
(c) टेक महेंद्रा
(d) टीसीएस
3. केंद्र सरकार ने केरल में कृत्रिम रीफ इकाइयों की स्थापना के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किये है?
(a) 102 करोड़
(b) 202 करोड़
(c) 302 करोड़
(d) 402 करोड़
4. 'महतारी वंदना योजना' हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) बिहार
(d) असम
5. पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 अमृत परियोजनाओं की शुरुआत महाराष्ट्र के किस शहर में की?
(a) पुणे
(b) औरंगाबाद
(c) नासिक
(d) सोलापुर
6. केंद्र ने 16वें वित्त आयोग के लिए पदों के सृजन की मंजूरी दी, 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?
(a) डॉ. अरविंद पनगढ़िया
(b) रघुराम राजन
(c) उर्जित पटेल
(d) शक्तिकांत दास
7. फोर्ब्स की हाल की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी कौन-सी है?
(a) 'बहरीनी दीनार'
(b) 'कुवैती दीनार'
(c) यूरो
(d) यूएस डॉलर
उत्तर:-
1. (c) आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी विजयवाड़ा के स्वराज मैदान में डॉ.बीआर अंबेडकर की 125 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया. इस प्रतिमा को "सामाजिक न्याय की प्रतिमा" का नाम दिया गया है और यह डॉ. बीआर अंबेडकर के योगदान को याद करने के लिए लगायी गयी है.
2. (a) अल्टेयर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी) मद्रास ने ईमोबिलिटी सिमुलेशन लैब लॉन्च करने के लिए अल्टेयर (Altair) के साथ हाथ मिलाया है. आईआईटी मद्रास का इंजीनियरिंग डिजाइन विभाग अल्टेयर के वित्तीय सहयोग से इसका विकास करेगी. अल्टेयर सिमुलेशन, हाई परफॉरमेंस कंप्यूटिंग (एचपीसी), और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी कंपनी है.
3. (c) 302 करोड़
केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने केरल के विझिंजम में मछली पकड़ने वाले गांवों के तटों पर कृत्रिम रीफ (Artificial reef) इकाइयों की स्थापना के लिए 302 करोड़ रुपये आवंटित किये जाने की घोषणा की है. यह योजना केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) और राज्य मत्स्य पालन विभाग के तहत शुरू की गई है. इसे स्थायी मत्स्य पालन और आजीविका को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी है.
4. (b) छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने हाल ही में 'महतारी वंदना योजना' (Mahtari Vandana Yojana) 2024 के नाम से एक नई योजना शुरू की है. इसके तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये/ कुल 12,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरुरी है. यह योजना मध्य प्रदेश सरकार की 'लाडली बहना योजना' से प्रेरित मानी जा रही है.
5. (d) सोलापुर
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में लगभग 2,000 करोड़ रु की 8 AMRUT (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन) परियोजनाओं की आधारशिला रखी. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र में पीएम-स्वनिधि के 10,000 लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त के वितरण की भी शुरुआत की.
6. (a) डॉ. अरविंद पनगढ़िया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के लिए संयुक्त सचिव स्तर के तीन पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है. इस वित्त आयोग का गठन 31 दिसंबर, 2023 की अधिसूचना के माध्यम से किया गया था. भारत में वित्त आयोग भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत स्थापित एक संवैधानिक निकाय है. नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष है.
7. (b) 'कुवैती दीनार'
फोर्ब्स की हाल की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में 'कुवैती दीनार' सबसे ताकतवर करेंसी है. बहरीन की करेंसी 'बहरीनी दीनार' दूसरे और ओमान की करेंसी 'ओमानी रियाल' तीसरे स्थान पर है. वहीं दुनिया की दूसरी सबसे अधिक कारोबार वाली मुद्रा 'यूरो' लिस्ट में 9वें स्थान और यूएस डॉलर 10वें स्थान पर है. इस रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र वर्तमान में 180 मुद्राओं को लीगल टेंडर के रूप में मान्यता देता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation