Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमे 'यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर' अवार्ड, ऑस्कर 2023, आईएनएस मोरमुगाओ आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. किस भारतीय रेसलर को 'यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर' अवार्ड के लिए नामित किया गया है?
(a) अंशु मालिक
(b) विनेश फोगाट
(c) साक्षी मालिक
(d) अंतिम पंघाल
2. भारत की किस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को ऑस्कर 2023 में 'डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी' में शॉर्टलिस्ट किया गया है?
(a) ऑल दैट ब्रीथ्स
(b) द एलिफेंट्स व्हिस्पर्स
(c) द लास्ट फिल्म शो
(d) नथिंग इज लॉस्ट
3. फ्रांस के किस फुटबॉलर ने अपने 35वें जन्मदिन पर इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है?
(a) अल्फोंस अरेओला
(b) करीम बेंजेमा
(c) ह्यूगो लोरिस
(d) बेंजामिन पावर्ड
4. भारतीय नौसेना में शामिल किए गए P15B स्टील्थ-गाइडेड मिसाइल विध्वंसक का क्या नाम है?
(a) आईएनएस मोरमुगाओ
(b) आईएनएस कोलकाता
(c) आईएनएस कोच्चि
(d) आईएनएस चेन्नई
5. हाल ही में किसने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता है?
(a) सरगम कौशल
(b) शायलिन फोर्ड
(c) अदिति गोवित्रीकर
(d) कैरोलीन जूरी
6. किस राज्य ने हाल ही में 'वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2022' को मंजूरी दी है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) असम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
7. किसने हाल ही में भारत का पहला 'गैस प्राइस इंडेक्स' लांच किया है?
(a) GAIL
(b) ONGC
(c) IGL
(d) IGX
8. भारतीय मूल के लीडर लियो वराडकर को किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए है?
(a) इंग्लैंड
(b) इटली
(c) आयरलैंड
(d) श्रीलंका
9. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के पहले ग्रीन स्टील ब्रांड को लांच किया इसका नाम क्या है?
(a) कल्याणी फेरेस्टा
(b) ज़ेरेमिस
(c) एचबीआईएस समूह
(d) इबरड्रोला
10. सऊदी अरब में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) संजय सिंह
(b) सैएद अकबरुद्दीन
(c) निपेंद्र मिश्रा
(d) डॉ सुहेल एजाज खान
उत्तर:-
1. (d) अंतिम पंघाल
भारत की स्टार महिला रेसलर अंतिम पंघाल (Antim Panghal) को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर सम्मान के लिए नामित किया गया है. अंतिम पंघाल, U20 रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली रेसलर बनी है. वह हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है. उन्होंने इस साल U23 एशियन चैंपियनशिप से सिल्वर मेडल भी जीता है.
2. (b) द एलिफेंट्स व्हिस्पर्स
ऑस्कर 2023 (95वां अकादमी अवार्ड) में इस बार भारत की भारत की चार फिल्मों को विभिन्न कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट्स व्हिस्पर्स’ को डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नामित किया गया है. वही डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ (All That Breathes) को डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में नामित किया गया है.
3. (b) करीम बेंजेमा
फ्रांसीसी फुटबॉलर और रियल मैड्रिड के कप्तान करीम बेंजेमा ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा अपने 35वें जन्मदिन पर की है. बेंजेमा 2014 फीफा विश्व कप में फ्रांस की ओर से टॉप स्कोरर रहे थे. चोट के कारण वह 2022 फीफा विश्व कप में भाग नहीं ले पाए थे. करीम बेंजेमा को पेरिस में पुरुषों का बैलन डी ओर (Ballon d'Or) 2022 अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है.
4. (a). आईएनएस मोरमुगाओ
स्वदेशी रूप से डिजाइन, स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर P15B श्रेणी के दूसरे युद्धपोत INS मोरमुगाओ (INS Mormugao) को मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में कमीशन किया गया. इसे वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो द्वारा पूर्ण स्वदेशी रूप से डिज़ाइन किया गया. इसका निर्माण मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) द्वारा किया गया है. इस डिस्ट्रॉयर की लंबाई में 163 मीटर और चौड़ाई में 17 मीटर है, जो अत्याधुनिक हथियारों और सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से लैस है.
5. (a) सरगम कौशल
भारत की सरगम कौशल को मिसेज वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट की विजेता चुना गया है। मिसेज वर्ल्ड ब्यूटी की पिछली विजेता संयुक्त राज्य अमेरिका की श्रीमती शायलिन फोर्ड ने कौशल को ताज पहनाया। वह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय हैं; अदिति गोवित्रिकर ने 2001 में मिसेज वर्ल्ड का टाइटल जीता था। 32 वर्षीय कौशल जम्मू और कश्मीर के मूल निवासी हैं। वह एक मॉडल होने के साथ-साथ एक कंटेंट राइटर और पेंटर भी हैं.
6. (c) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने 'यूपी वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स पॉलिसी -2022' को मंजूरी दे दी, राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि इससे "USD1-ट्रिलियन अर्थव्यवस्था" बनने में मदद मिलेगी. इस पॉलिसी की मंजूरी फरवरी 2023 में लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले आई है. इसके तहत एक मजबूत ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क तैयार करने और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने में मदद मिलेगी.
7. (d) IGX
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) द्वारा समर्थित इंडियन गैस एक्सचेंज (IGX) ने बेंचमार्क नेचुरल गैस की प्राइस को दर्शाने वाला भारत का पहला इंडेक्स जारी किया है. जिसको 'GIXI' नाम दिया गया है. इस इंडेक्स के तहत, कारोबार किए गए सभी गैस के लिए मात्रा-भारित एवरेज प्राइस, और पश्चिमी और दक्षिणी हब में गैस की कीमतों को प्रदर्शित किया जायेगा.
8.(c) आयरलैंड
लियो वराडकर दूसरी बार आयरलैंड के प्रधानमंत्री बने है, वह दूसरी बार पीएम बने है। वे आयरलैंड के सबसे युवा नेताओं में से एक हैं। वर्ष 2022 के जनरल इलेक्शन के बाद फ़िएना फ़ेल पार्टी (Fianna Fail parties), फ़ाइन गेल पार्टी और ग्रीन पार्टी के बीच नई सरकार बनाने के लिए गठबंधन हुआ था.
9. (a) कल्याणी फेरेस्टा
स्टील मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत के पहले ग्रीन स्टील ब्रांड-कल्याणी फेरेस्टा को लॉन्च किया है. इस ग्रीन स्टील ब्रांड का निर्माण पुणे स्थित कल्याणी समूह द्वारा किया गया है. भारत में यह अपनी तरह की एक नई पहल है. इस ग्रीन स्टील ब्रांड का निर्माण पुणे स्थित कल्याणी समूह द्वारा किया गया है जो पूर्ण रूप से नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों के उपयोग से तैयार किया गया है.
10. (d) डॉ सुहेल एजाज खान
वर्ष 1997 बैच के एक भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी डॉ. सुहेल एजाज खान, जो वर्तमान में लेबनान गणराज्य में भारत के राजदूत हैं, को किंगडम ऑफ सऊदी अरब में भारत के अगले राजदूत के रूप में चुना गया है. वह 1989 बैच के आईएफएस अधिकारी डॉ. औसाफ सईद की जगह लेंगे. उम्मीद है कि डॉ. खान जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation