जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.
1. निम्नलिखित में से किस दिन प्रत्येक वर्ष विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है?
a. 11 फरवरी
b. 12 फरवरी
c. 13 फरवरी
d. 14 फरवरी
2. भारत में राष्ट्रीय महिला दिवस किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 फरवरी
b. 11 फरवरी
c. 12 फरवरी
d. 13 फरवरी
3. सार्वजनिक उपक्रम सर्वेक्षण 2018-19 के अनुसार इस अवधि में सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी कौन सी है?
a. एयर इंडिया
b. एनटीपीसी
c. बीएसएनएल
d. ओएनजीसी
4. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जारी घोषणा के अनुसार नये एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होंगे?
a. वित्त मंत्री
b. वित्त सचिव
c. आरबीआई गवर्नर
d. राष्ट्रपति
5. भारत और इंग्लैंड के बीच किस नाम से 13 फरवरी 2020 से संयुक्त युद्धाभ्यास आरंभ किया जायेगा?
a. कुशल बलवान
b. अजेय वारियर
c. युद्ध स्तर
d. अग्नि प्रहार
6. विश्वभर में किस दिन अंतर्राष्ट्रीय दलहन दिवस मनाया गया?
a. 08 फरवरी
b. 09 फरवरी
c. 10 फरवरी
d. 11 फरवरी
7. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में FIH द्वारा 2019 की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान महिला खिलाड़ी चुना गया?
a. लालरेम्सियामी
b. अर्चना आनंद
c. विनीता सबरवाल
d. अंजली मालिनी
8. निम्नलिखित में से कौन दक्षिण अमेरिका के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट अकोन्कागुआ पर चढ़ाई करने वाली सबसे कम उम्र की लड़की बन गयी हैं?
a. जूलियाना रोड्रिग्स
b. काम्या कार्तिकेयन
c. नताली मॉरिसन
d. जेनिफर पॉलीमर
9. उस प्रवासी भारतीय वैज्ञानिक का क्या नाम है जिसकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस की वैक्सीन तैयार की जा रही है?
a. आर एम कपूर
b. अजित कुमार पिल्लई
c. के एल कालेतकर
d. एस एस वासन
10. ई-गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन 2020 का आयोजन निम्न में से किस शहर में किया गया?
a. दिल्ली
b. पटना
c. लखनऊ
d. मुंबई
उत्तर:-
1.c. 13 फरवरी
प्रत्येक वर्ष 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष की थीम है ‘रेडियो और विविधता’. रेडियो सबसे सुलभ मीडिया है. इसे विश्व के किसी भी स्थान से सुना जा सकता है. कोई भी व्यक्ति जो सही से पढ़ना लिखना नहीं जानते हैं, वे भी रेडियो के जरिए जानकारी प्राप्त कर लेते हैं. साथ ही यह आपातकाल में संचार का अहम साधन होता है.
2.d. 13 फरवरी
भारत में प्रत्येक वर्ष 13 फरवरी को सरोजिनी नायडू के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. वर्ष 2020 में उनकी 141वीं जयंती मनाई जा रही है. उन्हें भारत की कोकिला के नाम से भी जाना जाता है. सरोजिनी नायडू भारत की पहली महिला गवर्नर थीं. ब्रिटिश सरकार ने साल 1928 में भारत में प्लेग महामारी के दौरान उनके काम से प्रभावित होकर उन्हें ‘केसर-ए–हिंद’ से सम्मानित किया था. सरोजिनी नायडू का निधन 02 मार्च 1949 को हुआ.
3.d. ओएनजीसी
तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और एनटीपीसी सार्वजनिक उपक्रम सर्वेक्षण 2018-19 की टॉप तीन कम्पनियां हैं. इनका कुल लाभ क्रमशः 15.3 प्रतिशत, 9.68 प्रतिशत और 6.73 प्रतिशत है. जबकि एअर इंडिया, बीएसएनएल और एमटीएनएल को सर्वाधिक नुकसान हुआ. सर्वेक्षण के अनुसार, इस दौरान 70 सरकारी कंपनियां नुकसान में रहीं और कुल घाटे में शीर्ष 10 कंपनियों की हिस्सेदारी 94% से अधिक रही.
4.b. वित्त सचिव
केंद्र सरकार ने एक रुपये के नोट को नए सुरक्षा फीचर के साथ जल्द बाजार में पेश करने की घोषणा की है. इस नोट पर सबसे ऊपर में हिन्दीं में भारत सरकार लिखा होगा. इस पर वित्त सचिव अतनु चक्रवर्ती के हिन्दी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर होंगे. इस नोट पर एक रुपये के सिक्के का प्रतीक चिन्ह होगा जिस पर सत्यमेव जयते लिखा होगा.
5.b. अजेय वारियर
भारत और इंग्लैंड के मध्य 13 फरवरी से संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अजेय वारियर’ का आयोजन किया जाएगा. गौरतलब है कि इस अभ्यास का आयोजन वर्ष 2005 से किया जा रहा है. इस अभ्यास में 120 सैनिक हिस्सा लेंगे. इस अभ्यास का आयोजन सेलिस्बरी प्लेन्स में किया जाएगा.
6.c. 10 फरवरी
विश्व भर में प्रत्येक वर्ष 10 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय दलहन दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व दलहन दिवस को वैश्विक भोजन के रूप में दालों के महत्व को पहचानने के लिए मनाया जाता है. इस दिन चने, सूखी बीन्स, दाल, सूखी मटर, लूपिन और अन्य दालों के महत्व के बारे में बताया जाता है. दालों में पोषक तत्व पाए जाते हिना उर इनमें उच्च प्रोटीन सामग्री होती है.
7.a. लालरेम्सियामी
भारत की महिला हॉकी टीम में फॉरवर्ड प्लेयर लालरेम्सियामी को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) द्वारा वर्ष 2019 की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान महिला खिलाड़ी चुना गया. भारत की 19 वर्ष की स्ट्राइकर लालरेम्सियामी ने अर्जेंटीना की जूलिएटा जांकुनास और नीदरलैंड की फ्रेडरिक माटला को हराया जो दूसरे और तीसरे स्थान पर रही. लालरेम्सियामी को राष्ट्रीय संघों से 47.7 प्रतिशत, मीडिया से 28.4 प्रतिशत और प्रशंसकों तथा खिलाड़ियों से 36.4 प्रतिशत वोट मिले.
8.b. काम्या कार्तिकेयन
भारत की 12 वर्षीय काम्या कार्तिकेयन दक्षिण अमेरिका के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट अकोन्कागुआ पर चढ़ाई करने वाली सबसे कम उम्र की लड़की बन गयी हैं. इससे पहले अगस्त, 2019 में उन्होंने माउंट मेंतोक कांगरी-2 पर चढ़ाई की थी. वे वर्ष 2021 तक “Explorers Grand Slam” को पूरा करना चाहती हैं जिसके तहत दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वतों पर चढ़ाई करनी पड़ती है.
9.d. एस एस वासन
प्रवासी भारतीय वैज्ञानिक एस एस वासन की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया में वैज्ञानिकों की एक टीम एक हाई सिक्योरिटी लैब में कोरोनावायरस के उपचार के लिए वैक्सीन तैयार कर रही है. ऑस्ट्रेलिया की कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (CSIRO) द्वारा यह अध्ययन किया जा रहा है. यदि कोरोना वायरस के खिलाफ दवा तैयार होती है तो यह वैज्ञानिकों की एक बड़ी जीत होगी.
10.d. मुंबई
इस सम्मेलन में सार्वजनिक सेवाओं को प्रदान करने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म के उपयोग को बढ़ावा देने पर फोकस किया गया. ई-गवर्नेंस का अर्थ है, किसी देश के नागरिकों को सरकारी सूचना एवं सेवाएँ प्रदान करने के लिये संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी का समन्वित प्रयोग करना है. इसका उद्देश्य राज्य और नागरिकों के मध्य संबंध को मज़बूत करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation