साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 13 अप्रैल से 19 अप्रैल 2020 तक

Apr 19, 2020, 15:32 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.

weekly hindi current affairs quiz
weekly hindi current affairs quiz

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.

1.प्रतिवर्ष हिमाचल दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 15 फरवरी
c. 15 अप्रैल
d. 18 मार्च


2.हाल ही में किस राज्य ने ICMR से कोरोना वायरस के ‘पूल परीक्षण’ शुरू करने के लिए मंजूरी ली?
a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. झारखण्ड
d. पंजाब

 

3.आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने नकदी प्रवाह बनाए रखने के लिए हाल ही में रिवर्स रेपो रेट में कितने फीसदी कटौती करने की घोषणा की?
a. 0.55 फीसदी
b. 0.45 फीसदी
c. 0.75 फीसदी
d. 0.25 फीसदी


4.कोरोनावायरस के साए में हाल ही में किस देश में हुए संसदीय चुनावों में राष्ट्रपति मून जे इन ने जीत हासिल कर ली है?
a. रूस
b. दक्षिण कोरिया
c. जापान
d. ईरान

 

5.अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने हाल ही में वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है?
a. 1.2 प्रतिशत
b. 1.3 प्रतिशत
c. 2.9 प्रतिशत
d. 1.9 प्रतिशत

 

6.आईसीएमआर ने एक जर्नल में कहा कि उसने किस देश में चमगादड़ों की दो प्रजातियों (टेरोपस और रूसेटस) में कोरोना वायरसों का पता लगाया है?
a. नेपाल
b. जापान
c. भारत
d. पाकिस्तान

 

7.गृह मंत्रालय के अनुसार, भारत में फंसे विदेशी नागरिकों का वीज़ा किस तारीख तक के लिए बढ़ाया गया है?
a. 20 अप्रैल
b. 30 अप्रैल
c. 10 मई
d. 30 मई


8.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला 21 दिन का लॉकडाउन कितने तारीख तक बढ़ाने की घोषणा की?
a. 3 मई
b. 30 अप्रैल
c. 20 मई
d. 20 अप्रैल

 

9.अंतरराष्ट्रीय मानव उड़ान दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 15 जनवरी
b. 15 फ़रवरी
c. 15 मार्च
d. 12 अप्रैल


10.हाल ही में मोटरस्पोर्ट के किस दिग्गज ब्रिटिश चालक का लंबी बीमारी के बाद 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
a. स्टर्लिंग मॉस
b. लुईस हैमिल्टन
c. एर्टन सेना
d. सेबेस्टियन वेटेल

उत्तर:-

1.c. 15 अप्रैल
प्रत्येक वर्ष 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस मनाया जाता है. 15 अप्रैल 1948 को हिमाचल का गठन किया गया था और तब से 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रदेश भर में जिलास्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है और भव्य तरीके से हिमाचल दिवस मनाया जाता है. लेकिन कोरोना संकट के चलते इस बार सीमित रूप से ही हिमाचल दिवस मनाया गया.

2.a. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से कोरोना वायरस के ‘पूल परीक्षण’ शुरू करने के लिए मंजूरी ली है. इसका उद्देश्य कोविद-19 के लिए परीक्षण प्रक्रिया को तेज करना है. पूल परीक्षण एक राज्य की परीक्षण क्षमता को बढ़ाता है. यह विधि परीक्षण प्रक्रिया में तेजी लाएगी. परीक्षण की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य में पूल परीक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पूल टेस्टिंग शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है.

3.d. 0.25 फीसदी
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने रिवर्स रेपो रेट को 4 फीसद से घटाकर 3.75 फीसद कर दिया और रेपो रेट को बरकरार रखा है. उन्होंने कहा कि वैश्विक मंदी के अनुमान के बीच भारत की विकास दर अब भी पॉजिटिव रहने का अनुमान है और IMF के मुताबिक यह 1.9 फीसदी रहेगी. आरबीआई ने नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बैंक को 50000 करोड़ की मदद देने का घोषणा किया है. गौरतलब है, पिछले महीने आरबीआई ने रेपो रेट 75 बेसिस पॉइंट घटाकर 4.4% किया था जो इसका 15 साल का निम्नतम स्तर है.

4.b. दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय चुनाव आयोग के अनुसार, रिकॉर्ड 62.6 फीसदी मतदान हुआ. वर्ष 2004 के आम चुनाव के बाद यह सबसे ज्यादा मतदान है. कोरोना के खतरे के बीच दक्षिण कोरिया ने पहले से एहतियात बरतते हुए चुनाव करवाने का फैसला किया था. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बड़े स्तर पर लोगों का टेस्ट करने के लिए दक्षिण कोरिया की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से काफी प्रशंसा मिली है. देश में 10 हजार 564 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिसमें से 222 लोगों की मौत हो चुकी है.

5.d. 1.9 प्रतिशत
आईएमएफ ने इस दौरान चीन की वृद्धि दर 1.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. आईएमएफ ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और उसके कारण विश्व भर में आर्थिक गतिविधियां ठप होने से वैश्विक अर्थव्यवस्था भीषण मंदी की ओर बढ़ रही है. यह साल 1930 में आयी महामंदी के बाद सबसे बड़ी मंदी है. भारत में आर्थिक वृद्धि का यह स्तर रहता है तो यह साल 1991 में शुरू उदारीकरण के बाद सबसे कम वृद्धि दर होगी.

6.c. भारत
कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में मचे आतंक के बीच भारतीय अनुसंधानकर्ताओं ने बताया है कि केरल, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु में मौजूद चमगादड़ों की दो प्रजातियों में अलग तरह के कोरोना वायरस की लक्षण मिले हैं. इस अध्ययन के मुताबिक, माना जाता है कि चमगादड़ों में प्राकृतिक रूप से कई वायरस होते हैं जिनमें से कुछ में मनुष्यों को बीमार करने की आशंका होती है. भारत में टेरोपस प्रजाति के चमगादड़ों में पहले निपाह वायरस मिला था. संदेह है कि हाल में सामने आया संक्रमण कोविड-19 का संबंध भी चमगादड़ों से है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का यह अध्ययन इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित हुआ है.

7.b. 30 अप्रैल
भारत में कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से विदेशी नागरिक फंसे हुए हैं. ऐसे में जिन विदेशियों की वीजा अवधि खत्म हो रही है .सरकार ने उनकी वीजा की अंतिम तारीख को बढ़ाने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय ने 13 अप्रैल को कहा कि भारत में फंसे हुए विदेशी नागरिकों के नियमित और ई वीजा को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 10363 मामलों में से 8988 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा, 1035 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

8.a. 3 मई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में जारी कोरोना कहर के बीच देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. हालांकि, प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद कुछ सीमित सेक्टर्स में सशर्त सीमित छूट दी जा सकती है. मगर कोरोना वायरस के मामलों में कमी नहीं दिखने पर इसे वापस ले लिया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना वायरस को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है.

9.d. 12 अप्रैल
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2011 में 12 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस के रूप में घोषित किया था. 12 अप्रैल 1961 को पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान रूसी कॉस्मोनॉट यूरी गगारिन ने भरी थी. इस ऐतिहासिक घटना ने सभी मानवता के लाभ के लिए अंतरिक्ष की खोज का रास्ता खोल दिया. बाह्य अंतरिक्ष मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय का उद्देश्य बाहरी अंतरिक्ष के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है.

10.a. स्टर्लिंग मॉस
मोटरस्पोर्ट के दिग्गज ब्रिटिश चालक स्टर्लिंग मॉस का लंबी बीमारी के बाद 12 अप्रैल 2020 को निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. मॉस हालांकि अपने करिअर में कभी फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब नहीं जीत सके लेकिन चार बार उपविजेता और तीन बार तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 14 साल के अपने करिअर में अलग-अलग तरह की 529 मोटर रेस में भाग लिया, जिसमें 212 में जीत दर्ज की थी. इनमें 16 फॉर्मूला वन रेस जीती. उन्होंने अपनी पहली फॉर्मूला वन रेस 1955 में ब्रिटिश ग्रां प्री में मर्सिडीज के ड्राइवर के रूप में जीती. वह यह ट्रॉफी जीतने वाले पहले ब्रिटिश ड्राइवर बने थे.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News