जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.
1.निम्न में किस राज्य सरकार ने कोरोना पीड़ित पत्रकारों को मुफ्त इलाज करवाने की घोषणा की है?
a. बिहार
b. मध्य प्रदेश
c. झारखंड
d. राजस्थान
2.भारतीय मूल की निम्न में से किस महिला को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है?
a. नीरा टंडन
b. मीरा चोपड़ा
c. कोमल अग्रवाल
d. सुनीता टंडन
3.हाल ही में राजस्थान के किस पूर्व मुख्यमंत्री का कोरोना की चपेट में आने से 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. जगन्नाथ पहाड़िया
b. वसुंधरा राजे सिंधिया
c. हीरा लाल देवपुरा
d. इनमें से कोई नहीं
4.पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. असद उमर
b. डॉ अब्दुल हफीज शेख
c. शेख रशीद अहमद
d. मोईद युसूफ
5.पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) के अनुसार, 2009-10 और 2020-21 के मध्य पूरे भारत में ट्रेनों की चपेट में आने से कुल कितने हाथियों की मौत हुई है?
a. 200
b. 125
c. 186
d. 120
6.कोरोना संक्रमण के चलते भारत के किस पूर्व तेज गेंदबाज का हाल ही में निधन हो गया है?
a. राजेंद्र सिंह जडेजा
b. आरपी सिंह
c. जवागल श्रीनाथ
d. वेंकटेश प्रसाद
7.हाल ही में किस देश ने महासागर की निगरानी करने वाली एक नई सैटेलाइट पृथ्वी की कक्षा में भेजी है?
a. भारत
b. नेपाल
c. भूटान
d. चीन
8.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के चक्रवात ‘ताउते’ से प्रभावित इलाकों में राहत व पुनर्वास के लिए कितने करोड़ के वित्तीय सहायता का ऐलान किया है?
a. 500 करोड़
b. 1000 करोड़
c. 1200 करोड़
d. 1500 करोड़
9.आंध्र प्रदेश सरकार ने कोरोना की वजह से अनाथ बच्चों को कितने लाख रुपये देने की घोषणा की है?
a. 12 लाख रुपये
b. 10 लाख रुपये
c. 15 लाख रुपये
d. 18 लाख रुपये
10.विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 17 मई
b. 15 मार्च
c. 12 अगस्त
d. 20 जनवरी
उत्तर-
1.b. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना पीड़ित पत्रकारों को मुफ्त ईलाज करवाने की घोषणा की है. सरकार ने तय किया है प्रदेश में अगर कोई पत्रकार या उसके परिवार का कोई सदस्य कोरोना पीड़ित होता है तो उनका इलाज सरकार कराएगी. खास बात ये है कि इस फैसले में अधिमान्य और गैर अधिमान्य दोनों पत्रकार शामिल हैं. इस योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल के संपादकीय विभाग में काम कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी, कैमरामैन, फोटोग्राफर सभी को शामिल किया जाएगा.
2.a. नीरा टंडन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल की नीरा टंडन को व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नामित किया है. इससे पहले उन्हें बाइडन द्वारा प्रबंधन एवं बजट कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था लेकिन विरोध के बीच मार्च में उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया था. नीरा टंडन पहले अमेरिका स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय में स्वास्थ्य सुधारों की वरिष्ठ सलाहकार रह चुकी हैं.
3.a. जगन्नाथ पहाड़िया
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का 19 मई 2021 को निधन हो गया. राज्य सरकार ने उनके निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. जगन्नाथ पहाड़िया 6 जून 1980 से 14 जुलाई 1981 तक सिर्फ 13 महीने ही राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे थे. लेकिन इस छोटे कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश में पूरी तरह शराबबंदी लागू की.
4.d. मोईद युसूफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपने विशेष सहायक मोईद यूसुफ को देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया है. इसके पहले वे 2019 से प्रधानमंत्री इमरान खान के स्पेशल एडवाइजर थे. वे यूनाइटेड स्टेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में एशिया सेंटर के वाइस प्रेसिडेंट थे. उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशन्स में मास्टर डिग्री जबकि पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी की है.
5.c. 186
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) के अनुसार, 2009-10 और 2020-21 के मध्य पूरे भारत में ट्रेनों की चपेट में आने से कुल 186 हाथियों की मौत हुई है. असम में रेल की पटरियों पर सर्वाधिक संख्या (62) में हाथियों की मौत हुई है, इसके बाद पश्चिम बंगाल (57) और ओडिशा (27) का स्थान है. रेल दुर्घटनाओं से होने वाली हाथियों की मौत को रोकने के लिये रेल मंत्रालय और MoEFCC के बीच एक स्थायी समन्वय समिति का गठन किया गया है.
6.a. राजेंद्र सिंह जडेजा
कोरोना संक्रमण के चलते सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज राजेंद्र सिंह जडेजा का निधन हो गया है. जडेजा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के रैफरी भी रह चुके थे. जडेजा दायें हाथ के उम्दा तेज गेंदबाज होने के अलावा अच्छे ऑलराउंडर भी थे. उन्होंने 50 प्रथम श्रेणी और 11 लिस्ट ए मैचों में क्रमश: 134 और 14 विकेट लिए. उन्होंने इन दोनों प्रारूपों में क्रमश: 1,536 और 104 रन भी बनाए.
7.d. चीन
चीन ने हाल ही में नया सैटेलाइट लॉन्च किया जो समुद्रो व महासागरों की मॉनिटरिंग करेगा. इससे भविष्य में आने वाली समुद्री आपदाओं के लिए पहले ही चेतावनी मिल जाएगी. पिछले ही सप्ताह चीन का रोवर मार्स पर पहुंचने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया. दरअसल चीन मौसम व समुद्र के पर्यावरण के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम बनाने में जुटा है.
8.b. 1000 करोड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के चक्रवात ‘ताउते’ से प्रभावित इलाकों में राहत व पुनर्वास के लिए 1000 करोड़ के वित्तीय सहायता का ऐलान किया है. सभी चक्रवात प्रभावित राज्यों में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और आपदा में घायल हुए सभी नागरिकों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
9.b. 10 लाख रुपये
आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना महामारी की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए उनके बैंक खाते में 10 लाख रुपये जमा करने की दिशा में काम करें. प्रत्येक अनाथ बच्चे के लिए 10 लाख रुपये की सावधि जमा (Fixed Deposit) करने का निर्णय लिया है. यह राशि तब तक सावधि जमा (FD) के तहत रहेगी जब तक कि बच्चा 25 साल का नहीं हो जाता. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सर्वोत्तम ब्याज राशि प्रदान करने वाली योजना पर काम करने के लिए भी कहा है, जो राशि बच्चे/अभिभावक को हर महीने मिल सकता है.
10.a. 17 मई
प्रतिवर्ष 17 मई को पूरे विश्वभर में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया जाता है. पहली बार विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 2005 में मनाया गया. इसकी शुरुआत वर्ल्ड हाइपरटेंशन लीग द्वारा की गई. 2006 से प्रतिवर्ष 17 मई को इसे मनाया जाने लगा. वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे 2021 की थीम 'अपने रक्तचाप को मापें, इसे नियंत्रित करें, अधिक समय तक जीवित रहें' रखी गई है. विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation