साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 23 मार्च से 29 मार्च 2020 तक

Mar 30, 2020, 04:32 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.

Weekly Current Affairs Quiz in Hindi
Weekly Current Affairs Quiz in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.

1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिये माताओं के सहयोग से सामाजिक नवाचार की शुरुआत की है?
a.हरियाणा
b.बिहार
c.पंजाब
d.गुजरात

2.अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.15 मार्च
b.20 मार्च
c.18 जनवरी
d.21 मार्च

3.पद्म विभूषण से सम्मानित और बहुमुखी प्रतिभा के धनी किस प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार का हाल ही में 94 साल की उम्र में निधन हो गया?
a.सतीश गुजराल
b.नंदलाल बोस
c.सतीश नाईक
d.वासुदेव कामत

4.केंद्र सरकार ने 3-प्लाई फेस मास्क की कीमत 30 जून तक कितना रूपए तय की है?
a.15 रूपए
b.20 रूपए
c.18 रूपए
d.16 रूपए

5.केंद्र सरकार ने हाल ही में किस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर 'MyGov Corona Helpdesk' की शुरुआत की है?
a. व्हाट्सएप्प
b. फेसबुक
c. ट्विटर
d. इन्स्टाग्राम

6.बीजेपी किस नेता ने हाल ही में चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली?
a.शिवराज सिंह चौहान
b.राकेश सिंह
c.ज्योतिरादित्य सिंधिया
d.विष्णु दत्त शर्मा

7.किस राज्य के प्रसिद्ध लोकनाट्य यक्षगान की 900 से अधिक लिपियों (Script) को डिजिटलीकरण करके सार्वजनिक कर दिया गया?
a.गुजरात
b.केरल
c.कर्नाटक
d.तमिलनाडु

8.इज़राइल के हिलेल फुरस्टेनबर्ग और रूस के अमेरिकी ग्रेगरी मारगुलिस को वर्ष 2020 के लिए किस प्रतिष्ठित पुरस्कार का विजेता चुना गया है?
a. एबेल पुरस्कार
b. ज्ञानपीठ पुरस्कार
c. चेरन मेडल
d. इनमें से कोई नहीं

9.अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कितनी दवाओं को मंजूरी प्रदान की गई है?
a. 4 
b. 3
c. 2
d. 1

10.कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस नाम से देश भर के लोगों को 22 मार्च 2020 को अपने-अपने घरों में रहने का ही आह्वान किया था?
a. जनता कर्फ्यू 
b. पब्लिक डिस्टेंस
c. नो टू कोरोना
d. स्टे एट होम

उत्तर:

1.a. हरियाणा
इन नवाचारों के तहत युवा माताओं की सहायता लेने की योजना है ताकि उनके बच्चों को हर प्रकार की खेल गतिविधियों के लिये प्रोत्साहित किया जा सके. इस सामाजिक नवाचार को एक नई दिशा प्रदान करने हेतु खेल, महिला और बाल विकास सहित सात विभाग कार्य कर रहे हैं. सरकार जल्द ही ‘मदर्स फॉर स्पोर्टस एंड फिटनेस (Mothers for Sports and Fitness)’ नामक एक एप भी लॉन्च करेगी.

2.d. 21 मार्च
हाल ही में 21 मार्च, 2020 को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया गया. इसमें मैंग्रोव वनों के महत्त्व को स्वीकार कर तत्काल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया गया. वन दिवस वर्ष 2020 का विषय-‘वन और जैव विविधता’ (Forests and Biodiversity) है. यह दिवस पर्यावरणीय स्थिरता और खाद्य सुरक्षा में वनों के महत्व और महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है. युक्त राष्ट्र महासभा 21 दिसंबर 2012 को वनों और जंगलों के पेड़ के सभी प्रकार के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 21 मार्च को वैश्विक उत्सव के रूप में मनाया गया.

 3.  a. सतीश गुजराल
सतीश गुजराल का जन्म 25 दिसम्बर 1925 को ब्रिटिश इंडिया के झेलम (अब पाकिस्तान) में हुआ था. वे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के छोटे भाई थे. भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सन 1999 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. सतीश को कला का राष्ट्रीय पुरस्कार तीन बार प्राप्त हो चुका है.

4. d. 16 रूपए
कोरोना वायरस के चलते मास्क की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार ने 3 प्लाई फेस मास्क की कीमत 16 रुपये कर दी है. कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने मास्क और हैंड सैनिटाइजर को जरूरी उत्पादों की लिस्ट में शामिल कर किया था. हालांकि, बढ़ती मांग को देखते हुए इनकी कमी और कालाबाजारी के चलते यह कदम उठाया गया है.

5. a. व्हाट्सएप्प
कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच फैली आशंकाओं को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप्प पर ऑफिशियल चैटबोट लांच किया है. इसे MyGov Corona Helpdesk'नाम दिया गया है.  इससे संपर्क करने के लिए लोगों को अपने फोन में 9013151515 नंबर को सेव करना होगा. इसके बाद इस पर मैसेज भेजकर कोरोना वायरस के बारे में जरूरी जानकारी ली जा सकती है.

6. a. शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद चौथी बार मध्य प्रदेश की कमान संभाली है. वे पहली बार 29 नवंबर 2005 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान 12 दिसंबर 2008 में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. उन्होंने 08 दिसंबर 2013 को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

7. c. कर्नाटक
इन लिपियों का डिजिटलीकरण करके गूगल ड्राइव में पीडीएफ प्रारूप में संरक्षित किया गया है. ये लिपियाँ www.prasangaprathi sangraha.com पर उपलब्ध हैं और इनको ‘प्रसंग प्राथी संग्रह’ एप के माध्यम से भी उपलब्ध कराया गया है. यक्षगान कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में किया जाने वाला प्रसिद्ध लोकनाट्य है.कर्नाटक में यक्षगान की परंपरा लगभग 800 वर्ष पुरानी मानी जाती है. यक्षगान भगवान गणेश की वंदना से शुरू होता है. यक्षगान की संगीत शैली भारतीय शास्त्रीय संगीत ‘कर्नाटक’ और ‘हिन्दुस्तानी’ शैली दोनों से अलग है.

8. a.एबेल पुरस्कार
एबेल पुरस्कार गणित के क्षेत्र के सर्वोच्च पुरस्कारों में से एक है. इन दो गणितज्ञों को समूह सिद्धांत (group theory), संख्या सिद्धांत (number theory) और संयोजन विज्ञान (combinatorics) में संभावना और गतिशीलता की विधियों के उपयोग की शुरुआत के लिए चुना गया है. यह दो गणितज्ञ आसानी से समझने योग्य गणित की निश्चितता बनाने के लिए यादृच्छिकता (randomness) का उपयोग करने वाले पहले व्यक्ति थे.

9. c. 2 
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 के मरीजों के लिए इलाज के लिए दो दवाइयों की घोषणा की है. उन्होंने हाइड्रोक्जिक्लोरोक्वीन और एजिथ्रोमाइसिन नाम की दो दवाईयां पेश की है. ट्रंप का दावा है कि दोनों दवाईयां मेडिसिन के क्षेत्र में गेम चेंजर साबित होंगी. उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही ट्रंप प्रशासन ने क्लोरोक्वीन नाम की ऐंटी-मलेरिया मेडिसिन को मंजूरी दी थी. दूसरी ओर, दक्षिण कोरिया 10 मिनट में कोरोना की पहचान करने वाला किट दुनियाभर में पहुंचाने जा रहा है.

10. a. जनता कर्फ्यू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2020 को देश भर की जनता से घर में रहने की अपील की थी, इसे उन्होंने जनता कर्फ्यू का नाम दिया था. यह सरकारी या प्रशासन की तरफ से लगाईं गई पाबन्दी नहीं थी बल्कि लोगों द्वारा, लोगों के लिए लिया गया फैसला था. इस अपील का असर देश भर में देखा गया था. 22 मार्च को लोगों ने अपने घरों में रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को स्वीकार किया.  इसके अलावा उन्होंने डॉक्टरों और अन्य सेवा कर्मियों का धन्यवाद देने के लिए 5 बजे ताली-थाली बजाने का भी आह्वान किया था, जिसका समर्थन भी पूरे देश में देखा गया. ऐसा पहली बार हुआ था जब पूरे देश में लोगों ने अपने-अपने घरों से तालियाँथालियाँ बजाकर कोरोना वायरस के समय पर लोगों की सेवा में लगे डॉक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News