साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 30 सितंबर से 06 अक्टूबर 2019 तक

Oct 6, 2019, 15:00 IST

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज में –वंदे भारत एक्सप्रेस और महात्मा गाँधी जयंती आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन है.

Weekly Current Affairs Quiz in Hindi
Weekly Current Affairs Quiz in Hindi

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज में –वंदे भारत एक्सप्रेस और महात्मा गाँधी जयंती आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1.गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में दिल्ली से किस धार्मिक स्थान तक जाने हेतु वंदे भारत एक्सप्रेस आरंभ की?
a. अजमेर शरीफ
b. वैष्णो देवी
c. हरिद्वार
d. पटना साहिब

2.महात्मा गाँधी की जयंती पर निम्न में से किस देश में डाक टिकट आरंभ की गई?
a. फ्रांस
b. जर्मनी
c. स्विट्ज़रलैंड
d. इजराइल

3.भारत सहित कितने देशों ने ऑनलाइन फेक न्यूज़ के प्रसार को रोकने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
a. 25
b. 20
c. 22
d. 28

4.नीति आयोग द्वारा जारी हाल ही में ‘स्कूल एजुकेशन क्वॉलिटी इंडेक्स’ में टॉप स्थान निम्न में से किस राज्य को मिला है?
a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. केरल
d. पंजाब

5.विश्व का सबसे ज़हरीला कवक हाल ही में किस देश के सुदूर उत्तर में पहली बार देखा गया है?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस

6.हाल ही में ओडिशा के निम्न में से किस पार्क में एलीफैंट एंडोथिलियोट्रोपिक हर्पीस के कारण पाँच हाथियों की मृत्यु हो गई?
a. भितरकनिका नेशनल पार्क
b. नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क
c. सिमिलीपाल नेशनल पार्क
d. बीजू पत्त्नैक शिशु उद्यान

7.निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है?
a. 03 अक्टूबर
b. 04 अक्टूबर
c. 05 अक्टूबर
d. 06 अक्टूबर

8.किस दक्षिण अमेरिकी देश हाल ही में ने OPEC की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की है?
a. इक्वाडोर
b. ब्राजील
c. वेनेज़ुएला
d. चिली

9.किस स्थान पर हाल ही में भारत का पहला फ्लोटिंग बास्केटबॉल कोर्ट आरंभ हुआ है?
a. चेन्नई
b. गोवा
c. पणजी
d. मुंबई

10.आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 हेतु जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 6.9 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
a. 6.5 प्रतिशत
b. 6.1 प्रतिशत
c. 6.4 प्रतिशत
d. 6.7 प्रतिशत

उत्तर: 

1.b. वैष्णो देवी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर वैष्णो देवी हेतु रवाना किया. वंदे भारत एक्सप्रेस आठ घंटे में माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को दिल्ली से कटरा लेकर पहुंच जाएगी. दूसरी ट्रेनों में नई दिल्ली से कटरा तक का सफर करीब 12 घंटे में तय किया जाता है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 16 डिब्बे हैं, जिसमें 14 चेयर कार तथा 2 एग्जीक्यूटिव क्लास के हैं. प्रत्येक चेयर कार कोच में 78 कुर्सियां हैं.

2.a. फ्रांस
फ्रांस में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर गांधी जी की तस्वीर वाली डाक टिकट जारी की गई है. यह डाक टिकट फ्रांस की डाक सेवा कंपनी ला पोस्टे ने जारी किया है. गांधी जयंती पर विश्व के कई देशों - उज्बेकिस्तान, तुर्की, फिलिस्तीन और अन्य देशों में भी इसी तरह के डाक टिकट जारी किए गए. साल 2007 से गांधी जयंती को प्रत्येक साल अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है.

3.b. 20
फेक न्यूज़ के विरुद्ध इन देशों ने कार्रवाई कर विश्वसनीय खबरों के प्रसार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता जताई है. फेक न्यूज़ का प्रचार-प्रसार विश्वभर के लिये चुनौती बनता जा रहा है. चुनावों के समय फेक न्यूज़ का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग होता है. 

4.c. केरल
उत्तर प्रदेश इस सूची में सबसे निचले पायदान पर है. इस सूची में राजस्थान दूसरे स्थान पर तथा कर्नाटक तीसरे स्थान पर हैं. नीति आयोग ने वित्त वर्ष 2016-17 के आंकड़ों के आधार पर इस सूचकांक को तैयार किया है. 

5.a. ऑस्ट्रेलिया
पहली बार यह कवक अपने मूल निवास स्थान से हज़ारों मील दूर देखा गया है. यह कवक चमकते लाल रंग का ज़हर उगलता है जिससे इसका रंग लाल होता है. यह कवक पेड़ों की जड़ों तथा मिट्टी में भी पाया जाता है.

6.b. नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क
एलीफैंट एंडोथिलियोट्रोपिक हर्पीस वायरस एक प्रकार का हर्पीस वायरस है. यह बीमारी मुख्य रूप से 1 साल से 12 साल तक के युवा हाथियों के लिये अधिक घातक है. इस बीमारी से अत्यधिक आंतरिक रक्तस्राव होता है जो मृत्यु का कारण बनता है.

7.c. 05 अक्टूबर
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्वभर में शिक्षकों की स्थिति में सुधार लाना है. वर्तमान समय में देखा गया है कि शिक्षकों के विरुद्ध हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं. यूनेस्को और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के बीच साल 1966 में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया था

8.a. इक्वाडोर
हाल ही में इक्वाडोर ने ओपेक समूह की सदस्यता छोड़ने का लिया है. इक्वाडोर का यह निर्णय 01 जनवरी 2020 से प्रभावी हो जायेगा. यह निर्णय इक्वाडोर ने आंतरिक वित्तीय समस्याओं के कारण यह निर्णय लिया है. 

9.d. मुंबई
भारत का पहला फ्लोटिंग बास्केटबॉल कोर्ट नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा मुंबई में आरंभ किया गया है. भारत में 04 और 05 अक्टूबर को मुंबई में अपने पहले एनबीए गेम की मेजबानी की गई. इस अवसर पर गेटवे ऑफ़ इंडिया को एनबीए के लोगो के रंगों (लाल, हरा तथा नीला) में रंगा गया.

10.b. 6.1 प्रतिशत
आरबीआई ने पिछली बार जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 6.9 प्रतिशत जारी किया था. चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही (अक्टूबर-मार्च) में खुदरा महंगाई दर 3.5 प्रतिशत से 3.7 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान बरकरार रखा. आरबीआई वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जीडीपी अनुमान रिवाइज कर 7.2 प्रतिशत कर दिया है.

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News