कैबिनेट द्वारा 10 मई 2017 को संजय मित्रा को रक्षा सचिव के रूप में चयनित किया. संजय मित्रा इससे पहले सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव थे.
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा रक्षा मंत्रालय में उनकी नियुक्ति को विशेष कार्याधिकारी के रूप में करने को मंजूरी प्रदान की.
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि मित्र 24 मई 2017 को निवर्तमान रक्षा सचिव जी मोहन कुमार का कार्यकाल पूरा होने पर इस पद का उत्तरदायित्व संभालेंगे.
संजय मित्रा
• मित्रा पश्चिम बंगाल काडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
• उनका कार्यकाल दो वर्ष के लिए निर्धारित होगा.
• जहाजरानी मंत्रालय में सचिव राजीव कुमार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
• उनके अतिरिक्त विभिन्न केंद्र सरकार के विभागों में पांच नये सचिव नियुक्त किये गये हैं.
• रश्मि वर्मा पर्यटन सचिव होंगी. वह बिहार काडर की 1982 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अनंत कुमार सिंह रश्मि वर्मा के स्थान पर कपड़ा सचिव होंगे. जगदीश प्रसाद मीणा उपभोक्ता मामलों के सचिव होंगे. राकेश श्रीवास्तव महिला एवं बाल विकास सचिव होंगे.
एसीसी ने अरुणा सुदंरराजन को दूरसंचार विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार देने का निर्णय किया है. अरुणा इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की सचिव हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation