Har Ghar Dastak campaign: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है कि सरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ अगले महीने से एक मेगा टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रही है. केंद्रीय मंत्री 27 अक्टूबर 2021 को कहा कि हर घर दस्तक अभियान (Door to Door Vaccination) के तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर पात्र लोगों को कोविड-19 की दूसरी वैक्सीन (Second Dose of Vaccine) लगाएंगे. इसके साथ ही ऐसे लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी, जिन्होंने अभी तक पहली वैक्सीन भी नहीं लगाई है.
टीकाकरण अभियान में कोई रह न जाए इसके लिए सरकार अब अगले महीने 'हर-घर दस्तक' टीकाकरण अभियान (Door to Door Vaccination) शुरू करेगी. केंद्र सरकार कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर लगातार टीकाकरण अभियान चला रही है. पिछले दिनों 100 करोड़ वैक्सीन डोज देने का कीर्तिमान भी बना था.
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट में क्या कहा?
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि हमें हर जिले का पूर्ण रूप से टीकाकरण करना है. मुझे विश्वास है कि हम सब देश के स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने व संपूर्ण टीकाकरण की ओर साथ मिलकर काम करेंगे. डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोई भी जिला पूर्ण टीकाकरण के बिना न रहे. खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में पूर्ण टीकाकरण के उद्देश्य से डोर-टू-डोर अभियान के तहत टीकाकरण के लिए अगले एक महीने में "हर घर दस्तक" अभियान चलाया जाएगा.
आज राज्यों व UTs के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की व COVID-19 टीकाकरण, कोविड प्रबंधन तथा PM आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन को लेकर सार्थक चर्चा हुई।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 27, 2021
अगले एक महीने 'हर-घर दस्तक' Door-to-Door टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। (1/2) pic.twitter.com/yMaXkqxuzo
कोरोना की पहली डोज 77% लोगों को लगी
सरकारी आंकड़े के अनुसार, देश में कोरोना की पहली डोज 77 प्रतिशत लोगों को लगी है. जबकि 33 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लगी है. कोरोना टीका के लिए जल्द हर घर दस्तक महाअभियान की शुरुआत की गई, जिसे राज्यों को अमल में लाने के लिए कहा गया. अभियान के तहत एक महीने तक घर-घर जाकर टीकाकरण किया जाएगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस अभियान के दौरान देशभर के उन 48 जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां पर अभी तक पात्र जनसंख्या में से 50 प्रतिशत से कम लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाई है. स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों या प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग के बाद यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी
वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य
बता दें कि कोविशील्ड के मामले में पहली और दूसरी डोज के बीच 12 सप्ताह का समय जरूरी है, जबकि कोवैक्सीन के मामले में 4 हफ्ते बाद ही दूसरी वैक्सीन लगाई जाती है. कोविड के गंभीर संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने की नौबत से बचने हेतु वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation