UAE's new Green visa: यूएई ने भारतीयों को दिया 'वीजा का तोहफा', प्रवासियों के लिए अब नौकरी करना आसान

Sep 6, 2021, 15:45 IST

ग्रीन वीजा धारक की परमिट पर उसके माता-पिता और 25 साल की उम्र तक के बच्चे भी यूएई की यात्रा कर पाएंगे.

​What is the UAE's new Green Visa
​What is the UAE's new Green Visa

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाकर काम करने के इच्छुक भारतीयों के लिए अच्छी खबर है. यूएई ने 05 सितंबर 2021 को एक नए तरह का वीजा लॉन्च किया है. इसे 'ग्रीन वीजा' कहा जा रहा है और यह किसी नियोक्ता की तरफ से स्पॉन्सर किए बिना प्रवासियों को यूएई में काम के लिए आवेदन करने की अनुमति देगा.

इसकी जानकारी न्यूए एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दी गई है. इस वीजा के दायरे में प्रवासी कामगार के साथ उसका परिवार भी आएगा. यह कदम निवेशकों और बेहद कुशल श्रमिकों के साथ-साथ छात्रों और ग्रेजुएट्स को टारगेट करने के लिए उठाया गया है.

मुख्य बिंदु

•    ग्रीन वीजा धारक की परमिट पर उसके माता-पिता और 25 साल की उम्र तक के बच्चे भी यूएई की यात्रा कर पाएंगे.

•    यूएई सरकार अपनी नौकरी खो चुके लोगों को 6 महीने तक यूएई में रहने की अनुमति देगी जो एक प्रोत्साहन है क्योंकि ज्यादातर वीजा का संबंध रोजगार से है.

•    इससे 15 साल से अधिक उम्र के अस्थायी श्रमिकों को काम पर रखा जा सकेगा और रोजगार के बाजार में छाई मंदी को दूर किया जा सकेगा.

•    विदेशी निवासी यूएई की आबादी का 80 प्रतिशत हिस्सा हैं और पिछले कुछ दशकों से देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे रहे हैं.

•    विदेशी नागरिक प्राइवेट फील्ड में काम करते हैं और यूएई में संपत्ति खरीदकर या दुनिया के कुछ सबसे बड़े मॉल में खरीदारी करके देश की अर्थव्यवस्था में योगदान करते हैं.

•    यूएई सरकार ने यह भी बताया कि जिन लोगों की नौकरी गई है उन्हें देश में 180 दिनों के लिए रहने की अनुमति दी जाएगी. हाल के वर्षों में ऑयल की कीमतें गिरने से यूएई की इकोनॉमी में गिरावट आई है.

टूरिस्ट वीजा फिर से देने की घोषणा

यूएई के अधिकारियों ने 30 अगस्त से सभी वैक्सीन लगवा चुके पर्यटकों को टूरिस्ट वीजा फिर से देने की घोषणा की थी. बड़ी संख्या में लोग छुट्टियां मनाने के लिए यूएई की यात्रा कर रहे हैं. भारत से यूएई हवाई रूट पर यात्रा के लिए आवेदकों की संख्या और हवाई किराए में आश्चर्यजनक वृद्धि हुआ है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News