कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर कनाडाई नागरिक और खालिस्तान से सम्बन्ध रखने वाले हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. इस घटना को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय को निष्कासित कर दिया है. जिसके बाद से यह मुद्दा चर्चा में आ गया है.
हालांकि भारत सरकार ने इन आरोपों का कड़े शब्दों में निंदा की है और इस हत्या में किसी भी प्रकार से शामिल होने की बात को नकारा है. भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडा के एक राजनयिक को भी देश से निकाल दिया है.
निज्जर खालिस्तान की अलगाववादी विचारधारा के मुखर समर्थक था और पंजाब राज्य को भारत से अलग करने की वकालत कर रहा था. इस पूरे घटना क्रम के बाद दोनों देशों के बीच दूरियां बढ़ गई हैं. इस समय दोनों देश आमने-सामने आ गये है. कनाडा का पड़ोसी देश यूएस भी इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाये हुए है.
India expels a senior Canadian Diplomat: https://t.co/TS8LHCUuuY pic.twitter.com/Y0pXq3v1DG
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 19, 2023
कनाडा ने पवन राय को किया निष्कासित:
कनाडा ने भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय को निष्कासित कर दिया है और उन पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. कनाडा की संसद में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस मुद्दे पर बात करते हुए भारतीय राजनयिक के निष्कासन की घोषणा की.
कौन है पवन कुमार राय?
भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय 1997 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) से जुड़े हुए है.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में शामिल होने से पहले पवन पंजाब राज्य में नशीली दवाओं से संबंधित मुद्दों को हल करने में लगे हुए थे. उन्होंने 2000 के दशक के दशक तक जालंधर और अमृतसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जैसे पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुके है. पंजाब सरकार ने उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) के पद पर भी नियुक्त किया था.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के मूल निवासी पवन कुमार राय ने जालंधर के एसपी (सिटी-1), अमृतसर के एसपी (सिटी-1), और अमृतसर में एसपी (सीआईडी) के रूप में भी कार्य किया है.
पवन के वीजा पर पहले भी हुआ था विवाद:
कनाडा की सरकार पहले भी जम्मू-कश्मीर और पंजाब में सेवारत और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारीयों और कर्मियों को वीजा देने से इनकार करता रहा है. यही विवाद पवन को भी वीजा देने में हुआ था. कनाडा ने 2008 और 2009 में पटियाला के पूर्व एसएसपी रणबीर सिंह खत्रा को भी यही आधार बनाकर वीजा देने से इनकार कर दिया था.
भारत ने भी की जवाबी कार्रवाई:
भारत ने भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय पर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया है और इस घटना में भारत सरकार की किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया है. कनाडा के फैसले के बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक कनाडाई राजनयिक को देश से निकाल दिया है.
पवन का R&AW से क्या है रिश्ता:
भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय कनाडा में भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के स्टेशन प्रमुख के रूप में कार्यरत थे. पवन को पूर्व R&AW प्रमुख सामंत कुमार गोयल का काफी करीबी माना जाता है. कनाडा ने खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी के शामिल होने का आरोप लगाया है, जिसे भारत ने ख़ारिज कर दिया है.
India rejects allegations by Canada:https://t.co/KDzCczWNN2 pic.twitter.com/VSDxbefWLw
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 19, 2023
इसे भी पढ़ें:
UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल हुए भारत के दो स्थल, संख्या बढ़कर हुई 42
वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे जल्दी खत्म होने वाले 5 मैच कौनसे हैं?
क्या हैं महिला आरक्षण बिल? जानें इस बिल से जुड़े हर सवाल का जवाब
Comments
All Comments (0)
Join the conversation