भारतीय पूरे दुनिया में अपनी काबिलियत के झंडा गाड़ रहे हैं। आज दुनिया के हर देश में भारतीय मूल्य के लोग देश का नाम रोशन कर रहे हैं। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला तक आज सभी दुनिया के टॉप इंडस्ट्रियों में कमाल कर रहे हैं। इसी संदर्भ में मुरादाबाद के सबीह खान ने भी भारत का सीना चौड़ा कर दिया है। बता दें कि सबीह खान दुनिया की दिग्गज कंपनी का कार्यभार अपने कंधों पर उठाने वाले हैं। टेक इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी Apple ने भारतीय मूल के सबीह खान को अपना मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) नियुक्त किया है। सबीह खान, जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो 2015 से COO के पद पर हैं।
आपको बता दें कि सबीह खान जुलाई के अंत तक एप्पल में अपनी ज़िम्मेदारी संभाल लेंगे। नई जिम्मेदारी मिलते ही सबीह खान उस सूची में ताजा नाम बन गए हैं जिसमें भारतीय मूल के लोग बड़ी टेक कंपनियों को संभाल रहे हैं। आइए जानते हैं कि मुरादाबाद से ताल्लुक रखने वाले सबीह खान कौन हैं?
कौन हैं सबीह खान?
सबीह खान भारतीय मूल के हैं और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आते हैं। उनका जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश में हुआ था। वे पढ़ाई के लिए सिंगापुर गए और कुछ समय बाद अमेरिका में बस गए। सबीह खान की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने रेनसेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर पूरी की।
कैसे की अपने करियर की शुरुआत?
सबीह खान ने अपने करियर की शुरुआत GE प्लास्टिक नाम की कंपनी से की। इसके बाद, वह 1995 में Apple से जुड़े। शुरुआत में, वह Apple की प्रोक्योरमेंट टीम का हिस्सा बने। तब से वह Apple में ही कार्यरत हैं।
Apple में सबीह ने क्या काम किया?
एप्पल को दुनियाभर में पहुंचाने में सबीह खान का बड़ा योगदान रहा है। इस बात की पुष्टि खुद Apple के सीईओ टिम कुक ने की है। वह सबीह के कामों के लिए उनकी काफी तारीफ करते हैं। Apple की संचालन रणनीति को आकार देने के साथ-साथ, सबीह ने कंपनी को पर्यावरण के लिहाज से तैयार करने के लिए भी काफी काम किया है। टिम कुक ने खुद इस बात को माना है कि सबीह खान की योजनाओं की वजह से ही आज Apple ने कार्बन फुटप्रिंट को 60% तक कम किया है। कुक के अनुसार, 'सबीह एक शानदार रणनीतिकार हैं। उन्होंने Apple की सप्लाई चेन को भविष्य के लिए तैयार किया। उन्होंने नई मैन्युफैक्चरिंग तकनीक लाई, अमेरिका में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का विस्तार किया और यह सुनिश्चित किया कि वैश्विक चुनौतियों के बीच Apple बेहतर तरीके से कारोबार करता रहे।'
सबीह खान की नेतृत्व में आगे बढ़ेगा एप्पल
सबीह खान को यह पदोन्नति ऐसे समय में मिली है जब एप्पल भारत में अपने कारोबार में भारी निवेश कर रहा है। एप्पल अब भारत को उत्पादन और बिक्री दोनों के लिहाज से एक बड़ा बाजार मान रहा है। पिछले 30 वर्षों से एप्पल के साथ काम कर रहे सबीह खान वर्तमान में कंपनी में परिचालन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। सबीह के सीओओ बनने के बाद, जेफ विलियम्स एप्पल वॉच और डिजाइन टीम की ज़िम्मेदारी संभालते रहेंगे। अब देखना यह है कि सबीह खान मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों में एप्पल के लिए क्या रास्ता बनाते हैं और उनके नेतृत्व में एप्पल भारत में कैसे आगे बढ़ता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation