विश्व बैंक के अध्यक्ष, डेविड मेल्पस ने इस 14 अक्टूबर, 2020 को यह सूचित किया है कि, बैंक ने 25 मिलियन डॉलर के आपातकालीन वित्तपोषण के लिए प्रस्ताव रखा है. यह राशि उन गरीब देशों की मदद करने के लिए है, जो मौजूदा कोविड-19 महामारी के कारण बड़े पैमाने पर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.
विश्व बैंक के अध्यक्ष ने केंद्रीय बैंक के राज्यपालों और जी 20 प्रमुख देशों के वित्त मंत्रियों को भी यह बताया है कि, वे अक्टूबर, 2020 के अंत तक पूरक वित्तपोषण पैकेज का प्रस्ताव रखेंगे. यह पैकेज प्रस्ताव इंटरनेशनल डेवलपमेंटल एसोसिएशन (IDA) के प्रतिनिधियों के सामने रखा जाएगा.
सबसे गरीब देशों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रमुख कारण
विश्व बैंक के अध्यक्ष, डेविड मेल्पस ने कोविड - 19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए सबसे गरीब देशों के वित्तपोषण की अपनी इस योजना की घोषणा करते हुए, दुनिया-भर में कम आय वाले देशों में अव्यवस्थित चूक (भुगतान न करने) के बढ़ते जोखिम के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की है.
उन्होंने आगे यह कहा कि, विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने सबसे अधिक ऋणग्रस्त IDA देशों की मदद करने के लिए एक संयुक्त कार्य योजना का भी प्रस्ताव पेश किया है.
IDA एक इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन है. यह विश्व बैंक की एक ऐसी एसोसिएशन है जो किसी भी आर्थिक संकट के दौरान दुनिया के सबसे गरीब देशों की मदद करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation