अमेरीकी विधि कंपनी बेकरहोस्टेलेर ने 16 मई 2016 को अपने कार्यालय में विश्व का सबसे पहला रोबोट वकील रोस (ROSS) नियुक्त किया. यह ऐसा रोबोट है जो कानूनी मसलों को सुलझाने में मदद करेगा.
कंपनी रॉस की सेवाएं दिवालियापन और ऋण अधिकारों से संबंधित मामलों में लेगी और वह कंपनी में कार्यरत वकीलों के लिए शोध का कार्य करेगा.
रॉस में सोचने-समझने की क्षमता (कॉग्निटिव कम्प्यूटिंग) मौजूद है, जिससे कंपनी में काम करने वाले वकील उससे सवाल कर सकते हैं और रॉस कानूनी रूप से तथ्य आधारित उत्तर देगा.
रॉस चौबीस घंटे कोर्ट के आदेशों पर भी ध्यान रखेगा, जिससे केस पर आए किसी नए आदेश से वकीलों को तुरंत अवगत करा सके.
सही तरीके से काम करने के लिए वह निरंतर वकीलों से कानूनी ज्ञान भी लेता रहेगा.
रॉस रोबोट का निर्माण रॉस इंटेलीजेंस कंपनी ने साल 2014 में किया और यह IBM की संज्ञानात्मक कंप्यूटर ‘वाटसन’ पर आधारित है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation