World Kidney Day 2022: विश्व किडनी दिवस (World Kidney Day) विश्वभर में मनाया जा रहा है. दरअसल प्रतिवर्ष मार्च के दूसरे गुरुवार के दिन विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है. किडनी शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, इसलिए किडनी की सेहत का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है.
विश्व किडनी दिवस का मुख्य उद्देश्य दुनिया में लगातार बढ़ रही किडनी की बीमारियों के मामलों को रोकना है. इसके लिए विश्व किडनी दिवस पर कई प्रकार के जागरुकता अभियान का आगाज किया जाता है. इससे लोगों और दूर-दराज के क्षेत्र में रह रहे लोगों को किडनी की बीमारी (kidney disease) के बारे में जागरूक किया जाता है.
किडनी की बीमारी के वजह
हमारे देश में आमतौर पर ज्यादातर लोग शराब पीने के आदी हो जाते हैं. इससे कि हमारे शरीर में इसका सबसे ज्यादा बूरा असर किडनी पर पड़ता है. वहीं, मांस का ज्यादा सेवन करने से भी किडनी में शिकायत आती है.
विश्व किडनी दिवस 2022 की थीम
प्रत्येक साल कमेटी विश्व किडनी दिवस के लिए एक थीम निर्धारित करती है. इस साल विश्व किडनी दिवस 2022 की थीम 'किडनी हेल्थ फॉर ऑल' रखी गई है. इसका मतलब है कि सभी के लिए गुर्दे का स्वास्थ्य जरूरी है.
विश्व किडनी दिवस का इतिहास
विश्व किडनी दिवस पहली बार साल 2006 में मनाया गया था. इसे इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी (ISN) एवं इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन ने मिलकर 66 देशों में शुरू किया था. इसके बाद हर साल जॉइंट स्टीयरिंग कमेटी मार्च के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस मनाती है. इस दिन का उद्देश्य किडनी रोगों से बचाव एवं गुर्दों को स्वस्थ बनाए रखना है.
विश्व किडनी दिवस का महत्व
किडनी की बीमारी एक साइलेंट किलर है, जो धीरे-धीरे शरीर में विकसित होती रहती है. अगर इसके लक्षण गुर्दा खराब होने के बाद दिखते हैं. यह स्थिति जानलेवा हो सकती है. इसलिए, किडनी को क्षति होने से बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होता है तथा नियमित रूप से कुछ टेस्ट करवाते रहने पड़ते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation