विश्व नेताओं ने फ्रांस में आतंकवादी हमले की निंदा की, जानें इसके बारे में सबकुछ

Oct 30, 2020, 15:00 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर 2020 को फ्रांस में हमलों की निंदी की जिसमें नीस के चर्च में चाकू से हुआ हमला भी शामिल है.

World leaders condemn deadly stabbings in France in Hindi
World leaders condemn deadly stabbings in France in Hindi

फ्रांस के नीस शहर में नोट्रेड्रम चर्च के बाहर 29 अक्टूबर 2020 को एक शख्स ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. फ्रांसीसी पुलिस के अनुसार दक्षिण फ्रांस के नीस शहर में कुछ लोगों पर चाकू से हमला किया गया. नीस के मेयर ने हमले को आतंकवाद की घटना से जोड़कर बताया है. मेयर क्रिश्चियन एस्ट्रोसी के मुताबिक हमला शहर के नोट्रे डेम चर्च में या उसके आसपास हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर 2020 को फ्रांस में हमलों की निंदी की जिसमें नीस के चर्च में चाकू से हुआ हमला भी शामिल है. प्रधानमंत्री ने फ्रांस में एक चर्च में हुए हमले सहित हाल के दिनों में वहां हुई आतंकवादी घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ खड़ा है.

फ्रांस में आतंकी हमला

एक शख्स ने फ्रांस के नीस शहर में नोट्रेड्रम चर्च के बाहर 29 अक्टूबर 2020 को लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. फ्रांसीसी पुलिस के अनुसार दक्षिण फ्रांस के नीस शहर में कुछ लोगों पर चाकू से हमला किया गया. हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. मृत तीन लोगों में एक महिला भी है, जिसका आइएसआइएस की तरह चाकू से सिर कलम किया गया. यह हमला चर्च के बाहर किया गया है.

घटनास्‍थल पर हथियारबंद जवानों ने चर्च को घेर लिया है. मौके पर एंबुलेंस और फायर सर्विस की गाड़ियां मौजूद हैं. यह हमला तब हुआ जब चर्च में अच्छी खासी संख्या में लोग प्रार्थना के लिए जुटे थे. बता दें कि नोट्रे डेम चर्च नाइस शहर के सबसे बड़े चर्च में से एक है. चर्च के अंदर मारा गया एक व्यक्ति चर्चा का वॉर्डन माना जा रहा है. यह पिछले दो महीनों में फ्रांस में इस तरह का तीसरा हमला है.

फ्रांस के राष्ट्रपति ने क्या कहा?

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने देशवासियों से एकजुट होने का आह्वान किया है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि आपका धर्म चाहे जो भी हो, आज इस संकट की घड़ी में हमें एकजुट रहना है. हमें विभाजनकारी भावनाओं से प्रभावित नहीं होना है. उन्होंने आगे लिखा कि आपको पूरे राष्ट्र का समर्थन प्राप्त है. हमारा देश हमारे मूल्य हैं.

प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि मैं फ्रांस में हालिया आंतकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें आज नीस के चर्च में नृशंस हमला भी शामिल है. फ्रांस के लोगों और पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी और हार्दिक संवेदनाएं. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ खड़ा है.

सऊदी अरब ने हमले की निंदा की

सऊदी अरब ने भी फ्रांस के नीस में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की.

इजरायल ने आतंकी हमले की निंदा की

इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने सभी सभ्य लोगों को फ्रांस के साथ पूर्ण एकजुटता के साथ खड़े होने का आह्वान किया.

यूएई ने फ्रांस में आतंकी हमले की निंदा की

संयुक्त अरब अमीरात ने नीस में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. यूएई के विदेश मामलों के मंत्रालय ने एक बयान जारी किया जिसमें आपराधिक कृत्य की कड़ी निंदा की गई और सभी प्रकार की हिंसा की स्थायी अस्वीकृति पर जोर दिया गया.

ईरान ने आतंकी हमले की निंदा की

ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने भी चाकू के हमले की कड़ी निंदा की और इसे आतंकवादी हमला बताया.

अमेरिका ने आतंकी हमले की निंदा की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी फ्रांस को मजबूत समर्थन देते हुए कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका इस लड़ाई में अपने सबसे पुराने सहयोगी के साथ खड़ा है. उन्होंने आगे इन कट्टर इस्लामिक आतंकवादी हमलों को तत्काल रोकने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका इस लड़ाई में अपने सबसे पुराने सहयोगी के साथ खड़ा है.

यूरोपीय संघ ने भी आतंकी हमले की निंदा की

वहीं 27 यूरोपीय देशों के शक्तिशाली संगठन यूरोपीय संघ ने इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ फ्रांस का समर्थन करते हुए बयान जारी किया है. यूरोपीय संघ ने कहा कि इन बर्बर आतंकी हमलों के खिलाफ वह फ्रांस की जनता और सरकार के साथ खड़ा है. आतंकवाद और हिंसात्मक अतिवाद के खिलाफ फ्रांस की इस लड़ाई में वह उसके साथ है.

पृष्ठभूमि

आपको बता दें कि फ्रांस में पिछले कुछ महीनों में कई बार इस तरह की घटनाओं का शिकार हो चुका है. हाल ही राजधानी पेरिस में एक हमलावर ने चाकू से हमल करके एक शिक्षक का सिर काट दिया था जिसके बाद पूरे फ्रांस में विरोध प्रदर्शन हुए थे. नीस, फ्रांस का वह शहर है जहां पर जुलाई 2016 में एक आतंकी ने फ्रांस के नेशनल डे के मौके पर कुछ लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया था. उस हमले में 80 लोगों की मौत हो गई थी.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News