World Rose day 2021: दुनियाभर में हर साल 22 सितंबर को विश्व गुलाब दिवस (World Rose day) मनाया जाता है. इसके साथ ही इस दिन को मनाने का उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना भी है. ये दिन कैंसर पीड़ितों से मानवीय व्यवहार करने और उनका दुख बांटने के लिए हर साल 22 सितंबर को वर्ल्ड रोज डे मनाया जाता है.
यह एक ऐसा दिन है जो कैंसर से लड़ने वाले लोगों में आशा और उत्साह फैलाने हेतु समर्पित है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य कैंसर से लड़ने वाले लोगों को जीने की प्रेरणा देना और उनके जीवन में खुशियां लाना है. ये दिन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए है.
गुलाब दिवस का महत्व
वर्ल्ड रोज डे के दिन कैंसर पीड़ितों को और उनके देखभाल करने वालों को गुलाब का फूल देकर यह संदेश दिया जाता है कि जिंदगी अभी खत्म नहीं हुई है. गुलाब का फूल देकर लोग ये जताते हैं कि कैंसर के खिलाफ इस लड़ाई में वह अकेले नहीं हैं. दुर्भाग्य से मेडिकल और विज्ञान के क्षेत्र में अभी तक कैंसर के लिए एक पूर्ण इलाज नहीं मिल पाया है. इसलिए ये और भी ज्यादा अहम हो जाता है कि हम कैंसर रोगियों की मदद करें.
गुलाब दिवस का इतिहास
हर साल 22 सितंबर को रोज डे कनाडा की मेलिंडा रोज की याद में मनाया जाता है. मेलिंडा रोज को 12 साल की उम्र में ब्लड कैंसर हो गया था. ये ब्लड कैंसर का एक दुर्लभ रूप था, जिसे एस्किंस ट्यूमर का नाम दिया गया. इलाज के बाद डॉक्टरों ने कहा था कि मेलिंडा रोज एक हफ्ते से ज्यादा जीवित नहीं रह पाएंगी. लेकिन वे 6 महीने तक जीवित रही. मेलिंडा रोज इन 6 महीनों में कैंसर को हराने की उम्मीद कभी नहीं छोड़ी. मेलिंडा रोज ने कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया. इन 6 महीनों में मेलिंडा ने कैंसर रोगियों के साथ समय बिताया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation