हर साल 20 अक्टूबर को ‘विश्व सांख्यिकी दिवस’ (World Statistics Day) मनाया जाता है. आपको बता दें कि विश्व सांख्यिकी दिवस एक वैश्विक सहयोगात्मक प्रयास है, जिसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाता है.
इस साल 2021 की थीम End Hunger, Achieve Food Security and Improved Nutrition and Promote Sustainable Agriculture चुनी गई है. इस दिन स्थायी राष्ट्रीय सांख्यिकीय क्षमता का मौलिक महत्व है. विश्व सांख्यिकी दिवस हर पांच साल में संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के तहत आयोजित किया जाता है.
वैश्विक अभियान संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक मामलों के विभाग (UNSD) के सांख्यिकी प्रभाग द्वारा समन्वित है. सांख्यिकी दिवस सभी दिलचस्प संख्याओं और डेटा के बारे में है जो उद्योगों और संगठनों से आता है.
विश्व सांख्यिकी दिवस का महत्व
विश्व सांख्यिकी दिवस समाज की बेहतरी में योगदान करने के लिए ज्यादा मात्रा में डेटा एकत्र करने, विश्लेषण करने और व्याख्या करने की प्रक्रिया का जश्न मनाता है. सांख्यिकीय प्रबंधन पर सहयोग करने एवं आंकड़े एकत्र करने की प्रक्रिया के लिए अधिक प्रयास समर्पित करने हेतु देश इस दिन एक साथ आते हैं.
भारत में सांख्यिकी दिवस |
सांख्यिकी दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष 29 जून को मनाया जाता है. यह महत्त्वपूर्ण प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद पी. सी. महालनोबिस के आर्थिक योजना और सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में मनाया जाता है. यह दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है. सांख्यिकी दिवस देशभर में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, राज्य सरकार, भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, विश्वविद्यालय/विभाग आदि में सम्मेलन, वाद-विवाद, क्विज कार्यक्रम, निबंधन प्रतियोगिता आदि के माध्यम से मनाया जाता है. |
विश्व सांख्यिकी दिवस का इतिहास
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा द्वारा वर्ष 2010 में समाज में सांख्यिकी के महत्व को देखते हुए 20 अक्टूबर को विश्व सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई. पहला विश्व सांख्यिकी दिवस 20 अक्टूबर 2010 को मनाया गया था. विदित हो विश्व के 100 से अधिक देशों में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सांख्यिकीय दिवसों का आयोजन पहले से ही होता आ रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation