World Tourism Day 2021: विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है. कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद जिस सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वह पर्यटन का क्षेत्र है. पर्यटन के माध्यम से हमें दूसरे स्थानों, सभ्यताओं और संस्कृतियों के बारे में पता चलता है.
विश्व पर्यटन मनाने का मुख्य उद्देश्य वैश्विक विकास और सांस्कृतिक ज्ञान के लिए एक उपकरण के रूप में पर्यटन के वैश्विक महत्व को उजागर करना है. गौरतलब है कि दुनिया में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाले सेक्टर पर्यटन ही है. लेकिन, कोरोना महामारी के कारण इस सेक्टर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है और लोग इसे छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.
विश्व पर्यटन दिवस 2021 की थीम
हर साल यह खास दिन एक विषय यानी थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल विश्व पर्यटन दिवस 2021 की थीम- समावेशी विकास के लिए पर्यटन (Tourism For Inclusive Growth) है. इस थीम के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा.
यह दिवस क्यों मनाया जाता है?
पर्यटन से रोजगार बढ़ता है और इसलिए विश्व पर्यटन दिवस के जरिए लोगों में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाने और ज्यादा से ज्यादा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु मनाया जाता है. इस दिन के जरिए देश-विदेश के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित किया जाता है.
विश्व पर्यटन दिवस मनाने का उद्देश्य
पर्यटन से रोजगार तेजी से बढ़ता है और इसलिए विश्व पर्यटन दिवस के द्वारा लोगों में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाने और अधिक से अधिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस दिन को बड़े स्तर पर मनाया जाता है. इस दिन के माध्यम से देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित किया जाता है. पर्यटन के माध्यम से लोगों के लिए रोजगार को तेजी से बढ़ाना भी इसका उद्देश्य है.
विश्व पर्यटन दिवस का इतिहास
विश्व पर्यटन दिवस को मनाने का इतिहास बहुत ही महत्वपूर्ण है. विश्व पर्यटन दिवस की शुरुआत साल 1970 में विश्व पर्यटन संस्था द्वारा की गई थी. पहली बार विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर 1980 को मनाया गया और तब से हर साल 27 सितंबर के दिन ही विश्व पर्यटन दिवस को मनाया जाता है. इस्तांबुल के तुर्की में अक्टूबर 1997 को 12वीं यूएनडब्ल्यूटीओ (UNWTO) महासभा ने यह फैसला लिया कि प्रत्येक वर्ष संगठन के किसी एक देश को विश्व पर्यटन दिवस मनाने के लिए सहयोगी रखा जाएगा.
इसी परिकल्पना में विश्व पर्यटन दिवस साल 2006 में यूरोप में, साल 2007 में साउथ एशिया में, साल 2008 में अमेरिका में, साल 2009 में अफ्रीका में और 2011 में मध्य पूर्व क्षेत्र के देशों में मनाया गया. संयुक्त राष्ट्र महासभा हर साल विश्व पर्यटन दिवस की विषय-वस्तु तय करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation