वन एवं पर्यावरण केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 3 अप्रैल 2016 को मध्य प्रदेश के सतना जिला स्थित मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी का उद्घाटन किया.
सफारी मुकुंदपुर चिड़ियाघर के निकट स्थित है. इस चिड़ियाघर का क्षेत्रफल 75 हेक्टेयर है.
- 50 करोड़ रुपये की लागत से अपनी तरह का पहला सफारी तैयार किया गया है और सफारी का क्षेत्रफल 25 हेक्टेयर है.
- व्हाइट टाइगर सफारी के उद्घाटन के साथ ही इसमे तीन सफेद बाघ हैं, जिनमे एक पुरुष रघु और दो महिलाओं विंध्य और राधा नाम की है.
दुनिया में पहले व्हाइट टाइगर की खोज-
- व्हाइट टाइगर बंगाल में पाए जाने वाले बंगाल टाइगर की ही प्रजाति का है. यह समय-समय पर भारतीय राज्यों असम, बंगाल, बिहार, सुंदरवन में और विशेष रूप से रीवा संभाग के जंगलों में पाया जाता है.
- पहला व्हाइट टाइगर 1915 में मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में देखा गया था हालांकि, बड़ी बिल्ली की दुर्लभ नस्ल की तरह के इस प्राणी की 1920 में ही मृत्यु हो गयी.
- 1951 में एक सफेद बाघ शावक जिसका नाम मोहन है, महाराजा मार्तंड सिंह ने रीवा शहर के रीवा संभाग, मध्य प्रदेश, भारत में पकड़ा था. बाद में महाराजा ने व्हाइट टाइगर के प्रजनन की व्यवस्था की. वर्तमान में दुनिया में सभी ज्ञात व्हाइट टाइगर सभी सफेद बाघ मोहन के वंश के है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation