Yogi 2.0 Govt: योगी आदित्यनाथ ने ली CM पद की शपथ, जानें सबकुछ

Mar 29, 2022, 10:56 IST

Yogi 2.0 Govt: इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 12 प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे.

Yogi government 2.0
Yogi government 2.0

Yogi 2.0 Govt: योगी आदित्‍यनाथ ने 25 मार्च 2022 को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्‍यनाथ को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ली.

योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल हुए है.  इससे पहले योगी आदित्यनाथ 24 मार्च 2022 को सर्वसम्मति से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक दल का नेता चुने गए. उन्होंने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

योगी आदित्यनाथ 37 साल बाद लगातार दूसरी बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने हैं. योगी आदित्‍यनाथ के साथ ही केशव प्रसाद मौर्य तथा बृजेश पाठक ने डिप्‍टी सीएम पद की शपथ ली है. बता दें कि पार्टी में ब्रजेश पाठक का कद बढ़ाया गया है. इससे तय हो गया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब ब्राह्मणों की लीडरशिप में बदलाव कर रही है. इसी के साथ दो उपमुख्यमंत्री, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 स्वतंत्र प्रभारी तथा 20 राज्यमंत्री ने शपथ ग्रहण की.

Also Read: UP Mantrimandal Vibhag List 2022: देखें पूरी सूची यहां

शपथ समारोह में शामिल

योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री तो मौजूद रहें. 

गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे योगी आदित्‍यनाथ

गोरखपुर से 05 बार सांसद रहे योगी आदित्‍यनाथ ने साल 2017 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद साल 2022 के विधानसभा चुनावों में फिर से पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाने में सफल रहे हैं. मार्च में संपन्न 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को कुल 273 सीटों पर जीत मिली है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News