ब्रिटेन की अंग्रेजी भाषा की नाटककार एवं उपन्यासकार सू टाउनसेंड का लेस्टर में 11 अप्रैल 2014 को निधन हो गया. वह वर्ष 68 की थी. सुसान लिलियन जिन्हें सू टाउनसेंड के नाम से भी जाना जाता था. वह एड्रियन मोल श्रृंखला (सीरीज़) की रचयिता हैं.
एड्रियन मोल श्रृंखला (सीरीज़) की रचयिता सू टाउनसेंड की पहली पुस्तक ‘द सीक्रेट डायरी ऑफ़ एड्रियन मोल (The Secret Diary of Adrian Mole) वर्ष 1982 में प्रकाशित हुई. इस संस्करण की 80 लाख पुस्तकें बिकी. इस सफलता से उत्साहित होकर उन्होंने इसे श्रृंखला (सीरीज़) का रूप दिया. इस श्रृंखला में कुल आठ पुस्तकें है. इस श्रृंखला की आठवीं और अंतिम पुस्तक ‘एड्रियन मोल : प्रोस्ट्रेट इयर्स’ वर्ष 2009 में प्रकाशित हुई.
सू टाउनसेंड का जन्म लेस्टर में वर्ष 1946 में हुआ था. उन्हें थामस टेलीविजन प्लेराईट अवार्ड प्रदान किया गया. उनके सर्वाधिक बिकने वाले उपन्यासों में ‘द क्वीन एंड आई’ (The Queen and I) शामिल है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation