12 नवंबर 2015 को भारत सरकार ने घोषणा की कि उसने छह देशों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. ये देश हैं– फिनलैंड, कजाकिस्तान, केन्या, स्वीडन, नॉर्वे और डेनमार्क एवं ओमान और इथियोपिया.
इसके अलावा सर्बिया, ग्रीस और यूरोपीय आयोग के साथ सहमत कार्यवृत्त ( अग्रीड मिनट्स) पर भी हस्ताक्षर किए गए. ब्रुनेई दारुस्सलाम और कतर के साथ रिकॉर्ड ऑफ डिश्कशंस पर हस्ताक्षर किए गए
सभी समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन वार्ता (आईसीएएन) 2015 के दौरान किए गए। इसका आयोजन अंताल्या, तुर्की में 19 से 23 अक्टूबर 2015 को किया गया था.
ओमान के साथ समझौता
• भारत और ओमान द्वारा हस्ताक्षर किए गए समझौते के अनुसार, प्रति सप्ताह 16018 सीटों की कुल क्षमता में अतिरिक्त 5131 सीटों को जोड़ने की अनुमति दी गई है. अब प्रति सप्ताह दोनों तरफ से क्षमता 21149 सीटें होंगी.
कजाकिस्तान के साथ समझौता
• दोनों ही देश भारतीय पक्ष की तरफ से दिए गए नवीनत अनुच्छेद 11 के अनुसार विमान सेवा समझौते ( एएसएस) की समीक्षा करने को सहमत हुए हैं.
• दोनों ही पक्ष तीसरे देश द्वारा चार जगहों पर एयरलाइन कोड शेयर और घरेलू कोड शेयर संचालन पर भी सहमत हुए हैं.
केन्या के साथ समझौता
• हस्ताक्षर किए गए समझौता ज्ञापन के अनुसार क्षमता हक (कैपेसिटी इंटाइटिलमेंट्स ) को दोनों तरफ के लिए 14 से बढ़ाकर 21 कर दिया गया है.
• हैदराबाद को नामित वाहकों के लिए अतिरिक्त कॉल प्वाइंट के तौर पर अनुमति दी गई थी.
• दोनों पक्षों द्वारा किसी भी 4 जगहों से घरेलू कोड शेयर पर सहमत हो गए थे.
• केन्या ने एक अतिरिक्त प्वाइंट, मध्यवर्ती ( इंटरमिडिएट) और 5 स्वतंत्रता के अधिकार ( फ्रीडम राइट्स ) के साथ भारत को अफ्रीका में बियॉन्ड प्वाइंट देने पर सहमति व्यक्त की.
इथियोपिया के साथ समझौता
• दोनों ही पक्षों के लिए क्षमता हक (कैपेसिटी इंटाइटिलमेंट्स) को मौजूदा 21 प्रति सप्ताह से बढ़ाकर 28 प्रति सप्ताह कर दिया गया है.
• इथियोपिया को प्वाइंट ऑफ कॉल के तौर पर कोलकाता की जगह बैंगलोर को करने की अनुमति दी गई थी.
• विशेष रूप से एयर इंडिया के साथ कोड शेयर करने के लिए तीन अतिरिक्त घरेलू कोड शेयर स्थान – जयपुर, कोलकाता और पुणे, की अनुमति दी गई .
फिनलैंड के साथ समझौता
• क्षैतिक समझौते की अनिवार्य आवश्यकताएं– कोड शेयर, इंटरमोडल सेवाएं, मार्ग लचीलापन और ओपन स्काई ऑन कार्गो, इन प्रावधानों पर फिनलैंड सहमत हुआ.
• दोनों ही पक्षों की सीमा में पांच स्थानों पर घरेलू कोड शेयर पर समहति हुई.
• फिनलैंड के नामित एयरलाइन के लिए घरेलू शेयर प्वाइंट्स हैं– बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे और कोलकाता.
स्वीडन, नॉर्वे और डेनमार्क के साथ समझौता
• क्षैतिक समझौते की अनिवार्य आवश्यकताएं– कोड शेयर, इंटरमोडल सेवाएं, मार्ग लचीलापन और ओपन स्काई ऑन कार्गो, इन प्रावधानों पर तीनों ही स्कैंडिनेवियाई देश सहमत हो गए हैं.
• यूरोपीय परिषद से पत्र मिलने के बाद भारत ने क्षैतिज करार के साथ नॉर्वे– भारत द्विपक्षीय लाइन के नॉर्वे के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.
• स्वीडन ने भारत को कोड शेयर ऑपरेशनों के लिए एक और स्थान – गोथनबर्ग, की अनुमति दे दी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation