भारत के 46 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय परिषद फिल्म, टेलीविजन और ऑडियो विजुअल कम्युनिकेशन (ICFT), पेरिस के सौजन्य से यूनेस्को फेलिनी पदक प्रदान किया जायेगा.
यह पदक यूनेस्को के आदर्शों को दर्शाने वाले फिल्मों को प्रदान किया जाता है.
यूनेस्को फेलिनी पदक के बारे में
- फेलिनी पदक प्रदान करने की परम्परा की शुरुआत मई 1995 के कान फिल्म समारोह में की गयी थी.
- सिनेमा जगत में काला के रूप में फिल्मों में इतालवी निर्देशक फेडरिको फेलिनी का योगदान और सिनेमा (1895-1995) की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में इस सम्मान को देने की घोषणा की गई.
- इस पदक की आकृति और छवि को इतालवी चित्रकार वेलेरियो एडम ने तैयार किया है.
- इस पदक के अग्र भाग में फेलिनी के हस्ताक्षर वाली टोपी के साथ फेलिनी का प्रोफाइल चित्रित है.
- पदक के पिछले हिस्से में फेलिनी (1920-1993) यूनेस्को खुदा हुआ है.
- इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में प्रतिस्पर्धा के लिए इन चार भारतीय फिल्मों का चयन किया गया है.
- कौशिक गांगुली की बंगाली फिल्म सिनेमावाला
- सिद्धार्थ शिवा की मलयालम फिल्म ऐन
- सुबोध भावे की मराठी फिल्म कट्यार कालजत घुसली
- डॉ बीजू की मलयालम फिल्म वलिया चिराकुल्ला पक्षिकल
इस दौड़ में शामिल होने वाले अन्य प्रतियोगी
- मीना वाकिंग (अफगानिस्तान, कनाडा)
- एम्ब्रेस ऑफ़ द सर्पेंट (कोलंबिया, वेनेजुएला, अर्जेंटीना)
- द लास्ट रील (कंबोडिया)
- एमोंग द विलिवर्स (अमरीका, पाकिस्तान)
- पर्ल बटन (चिली, फ्रांस, स्पेन)
- लैंड एंड शेड (कोलम्बिया, फ्रांस, नीदरलैंड, चिली, ब्राजील)
- एन्क्लेव (सर्बिया और मोंटेनेग्रो, जर्मनी)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation