अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने फ्रांस सरकार की बौंड रेटिंग को उच्चतम स्तर से एक अंक कम कर एए1 कर दिया. मूडीज ने यह जानकारी 19 नवंबर 2012 को दी.
मूडीज से पहले स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने जनवरी 2012 में ही फ्रांस की रेटिंग को कम कर दिया था. इस प्रकार फ्रांस की रेटिंग में कटौती करने वाली तीन प्रमुख एजेंसियों में मूडीज दूसरी है. अभी तक फिच ने फ्रांस की रेटिंग में कटौती नहीं की है.
मूडीज ने फ्रांस के परिदृश्य को नकारात्मक रखते हुए भविष्य में इसमें और कटौती करने के संकेत दिए. यह कटौती ऐसे समय में हुई है जब फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद और सहयोगियों के बीच राजनैतिक तनाव की स्थिति है. मूडीज के अनुसार वैश्विक स्तर पर फ्रांस को प्रतिस्पर्धा करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation