दिल्ली की सुंदरी अदिति आर्य ने ‘एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015’ का खिताब जीता. इस प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई के यशराज स्टूडियो में 28 मार्च 2015 को किया गया. अदिति को एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2014’ की विजेता कोयल राणा ने ताज पहनाया.
एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015 में मंगलौर की अफरीन राचेयल वाज पहली उपविजेता जबकि लखनऊ के आईटी कॉलेज से पढ़ीं वर्तिका सिंह दूसरी उपविजेता रहीं.
इन विजेताओं का चयन एक जूरी ने किया जिसमें अभिनेता जॉन अब्राहम, अभिनेत्री मनीषा कोइराला, सोनू निगम, अनिल कपूर, फिरोज नाडियावाला, अबू जानी और संदीप खोसला, शिल्पा शेट्टी, सोनाली बेंद्रे, शामक डावर और चित्रांगदा सिंह शामिल रहे.
अदिति ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी जबकि अफरीन तथा वर्तिका विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी.
अदिति आर्य दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा रहीं हैं. ख़िताब जीतने के समय वह अपने माता-पिता के साथ गुडगांव में रहती थीं.
वर्ष 2015 की फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड प्रतियोगिता में पूरे देश की 21 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था. दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की छात्रा दीक्षा कौशल ने टॉप पांच में स्थान बनाया. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ही छात्रा रहीं रुशाली राय टॉप टेन में पहुंची.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation