केन्द्रीय उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री अनंत गीते ने 26 नवम्बर 2015 को लाल किला से फेम इंडिया इको ड्राइव को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
फेम इंडिया इको ड्राइव एक सार्वजनिक जागरूकता अभियान है जिसका उद्देश्य ऑटोमोबाइल परिवहन के विद्युतीकरण को बढ़ावा देना है ताकि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए राष्ट्रीय मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके.
3 सिटीज फेम इंडिया इको ड्राइव की मुख्य विशेषताएं
• इस ड्राइव का उद्देश्य ‘फास्टर एडोप्शन एंड मेन्युफेकचरिंग ऑफ़ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक वेहिकल(फेम)’ योजना के तहत ऊर्जा और पर्यावरण के लाभ के संरक्षण को बढ़ावा देना है.
• प्रथम चरण के अनतर्गत विभिन्न कार निर्माताओं के 46 हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों ने भाग लिया.
• वाहनों के बेड़े में दो पहिया वाहनों, कारों सहित बसों को भी शामिल किया गया है.
• यह रैली गुड़गांव (हरियाणा) में समाप्त हुई.
• इस अभियान के हिस्से के रूप में दिल्ली के अतिरिक्त जयपुर और चंडीगढ़ को भी शामिल किया गया.
• जयपुर में यह अभियान 30 नवम्बर 2015 को और चंडीगढ़ में यह 7 दिसंबर 2015 को आयोजित किया जाएगा.
यह ड्राइव फेम इंडिया योजना का हिस्सा है. इसे 2 अप्रैल 2015 को शुरू किया गया था. यह रैली राष्ट्रीय विद्युत गतिशीलता मिशन के तहत शुरू की गई है.
राष्ट्रीय विद्युत गतिशीलता मिशन का लक्ष्य वर्ष 2020 तक 6 से 7 मिलियन हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री है.
सरकार के समर्थन के साथ यह बिक्री 2020 तक 15 से 16 करोड़ तक पहुंच जाने की उम्मीद है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation