अन्नाद्रमुक के नेता पी धनपाल को को सर्वसम्मति से तमिलनाडु विधानसभा का अध्यक्ष 10 अक्टूबर 2012 को निर्वाचित किया गया. 50 वर्षों के दौरान वह पहले दलित व्यक्ति हैं जो इस पद के लिए निर्वाचित हुए हैं. अस्थाई अध्यक्ष सीके तमीझरासन ने पी धनपाल के सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित होने की जानकारी दी.
उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देते हुए नामांकन भरने वाले पी धनपाल को दोनों विपक्षी दल डीएमडीके और द्रमुक ने बधाई दी और अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया एवं सदन में विपक्ष को बोलने का सामान अवसर देने का अनुरोध किया.
पी धनपाल रासीपुरम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और वह दूसरे ऐसे दलित व्यक्ति हैं जो तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. वर्ष 1946 से 1955 तक जे सिवाशंमुगम पिल्लै (J Sivashanmugam Pillai) तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष रहे. वह इस पद पर निर्वाचित होने वाले पहले दलित थे.
विदित हो कि डी जयकुमार ने सितंबर 2012 में तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation