अमेरिकी अभिनेत्री एवं हास्य कलाकार एनी मियरा का 23 मई 2015 को निधन हो गया. वे 85 वर्ष की थीं.
मियरा का जन्म 20 सितंबर 1929 को अमेरिका स्थित ब्रुकलिन में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत समर स्टॉक थिएटर से की. वर्ष 1954 में उन्होंने लघु कार्यक्रम दि ग्रेटेस्ट गिफ्ट में अभिनय किया.
मियरा का विवाह जेरी स्टीलर से वर्ष 1953 में हुआ था. वे अमेरिका की प्रसिद्ध कॉमेडियन जोड़ी के रूप भी जाने जाते थे, उन्होंने “दि एड सुविल्लियन शो” में 36 बार साथ काम किया.
इनकी व्यंग्यात्मक टिप्पणियों में मुख्यतः विवाह तथा व्यक्ति की लम्बाई से संबंधित विषय शामिल हुआ करते थे. मियरा ने “दि आउट ऑफ टाउनर्स” तथा “लवर्स एंड अदर स्ट्रेंजर्स” फिल्मों का निर्माण किया.
उन्होंने अमेरिका के प्रसिद्ध टेलीविजन कार्यक्रम “दि किंग ऑफ क्वीन्स” तथा “सेक्स एंड सिटी” में भी अभिनय किया.
उनके परिवार में उनकी बेटी एमी, बेटा बेन तथा पति जेरी शामिल हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation