अभिनेत्री-निर्देशिका नंदिता दास को सिनेमा के क्षेत्र में भारत-फ्रांस सहयोग बढ़ाने में योगदान के लिए 15 अप्रैल 2011 को फ्रांसीसी सम्मान नाइट आफ द आर्डर आफ आर्ट्स एंड लेटर्स से सम्मानित किया गया. फ्रांस के भारत में राजदूत जेरोम बोनाफोंट ने नंदिता दास को यह सम्मान दिया.
नंदिता दास को फायर, अर्थ और बवंडर जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है. साथ ही उन्होंने वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म फिराक का निर्देशन भी किया था. फिराक 2002 की गुजरात हिंसा के बाद की घटनाओं पर राजनीतिक रोमांच से भरी फिल्म है.
नंदिता दास से पूर्व यह सम्मान शाहरुख खान, फोटोग्राफर रघु राय, दिवंगत रंगकर्मी हबीब तनवीर और बांग्ला लेखक उपमन्यु चटर्जी को दिया जा चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation