अमरीका के बोस्टन शहर में बोस्टन मैराथन की फिनिश लाइन के समीप 16 अप्रैल 2013 को दो धमाकों में तीन लोग मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हो गए. दोनों धमाके 50 से 100 गज की दूरी पर बहुत कम अंतराल पर हुए. इस बीच बोस्टन मैराथन के आयोजको ने रेस रोक दी और मैराथन हेडक्वार्टर को बंद कर दिया.
संघीय जांच एजेंसी-एफबीआई इस विस्फोटों की जांच कर रही है. दोनों धमाकों के बाद न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस, शिकागो और वाशिंगटन जैसे कई बड़े शहरों में अलर्ट घोषित कर दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation