शब्द आईओटी 31 मार्च 2015 को तब चर्चा में आया जब अमेज़न और आईबीएम ने आईओटी क्षेत्र में प्रवेश करने की घोषणा की.
आईबीएम अगले चार साल में 3 अरब अमरीकी डॉलर के निवेश से एक अलग आईओटी इकाई स्थापित करेगा.
अमेजन ने डैश बटन की शुरुआत की है.
आईओटी का तात्पर्य एक उपकरण नेटवर्क से है जिसमे सेंसर की मदद से सूचना का आदान प्रदान इन्टरनेट पर किया जाएगा.
यह तकनीक वास्तविक समय के आधार पर उपलब्ध कराई गई जानकारी का उपयोग कर स्मार्ट उपकरणों को विकसित करने में मदद करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation