ई-कॉमर्स कम्पनी अमेज़न ने छोटे और मध्यम व्यापारों को (एसएमबीएस) (SMBs) ऑनलाइन करने व उत्पादों को ऑनलाइन बेचने हेतु 17 फ़रवरी 2016 को अमेज़न तत्काल पहल का शुभारंभ किया.
इस योजना को सफल बनाने हेतु अमेज़न तत्काल पंजीकरण, इमेजिंग और सूचीबद्ध सेवाओं के साथ ही बुनियादी विक्रेता को 60 मिनट का प्रशिक्षण भी प्रदान करता है.
कंपनी इस ऑनलाइन व्यापार अमेज़न तत्काल का नई दिल्ली से शुभारंभ करके धीरे-धीरे देश भर में इसका प्रसार करेगी. हजारों उद्यमियों, शिल्पकारों, निर्माताओं और विक्रेताओं को आकर्षित करके उन्हें मौके पर ही ऑनलाइन बेचने में मदद करेगी.
अमेज़न तत्काल के बारे में-
• विशेष रूप से डिजाइन किए गए स्टूडियो-ऑन-व्हील्स अमेज़न तत्काल पंजीकरण सहित विभिन्न सेवाओं के समूह, इमेजिंग और सूचीबद्ध सेवाओं के साथ ही बुनियादी विक्रेता प्रशिक्षण प्रदान करता है.
• यह योजना कारोबार करने के इच्छुक हजारों विक्रेताओं को कम समय में अमेज़न पर ऑनलाइन कारोबार करने में सक्षम बनाएगी.
• अमेज़न तत्काल देश में विक्रेताओं द्वारा की गयी बिक्री और स्थानीय व्यवसायों को प्रोत्साहन प्रदान करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation