अमेरिका और रूस के मध्य 20 अक्टूबर 2015 को सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर किये जा रहे हवाई हमलों के दौरान हवाई सुरक्षा मुद्दे पर समझौता हुआ. यह समझौता दोनों देशों की हवाई सेनाओं की सुरक्षा की दृष्टि से किया गया.
अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह में दोनों देशों के लड़ाकू विमान एक-दूसरे से कुछ ही दूरी पर उड़ान भर रहे थे जिससे सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया. इस समझौते के ब्यौरे को गुप्त रखा गया है लेकिन इससे सीरिया में हवाई जहाजों के लिए सुरक्षा प्रक्रिया तय की जा सकेंगी.
इससे अमेरिका और रूस ने यह आशा जताई है कि यह समझौता दोनों देशों के बीच सीरिया में दुर्घटनावश होने वाले टकरावों को रोक सकेगा.
गौरतलब है कि दोनों देश सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच इसे लेकर आपसी सहयोग को बढ़ाना इस समझौते का उद्देश्य है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation