अमेरिका की कार निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर की भारतीय इकाई फोर्ड इंडिया ने अपने फिएस्टा कार का उन्नत संस्करण फिएस्टा क्लासिक को लॉन्च किया. फोर्ड फिएस्टा क्लासिक (Ford Fiesta Classic) को 7 अप्रैल 2011 को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने फोर्ड आइकॉन (Ford Ikon) का उत्पादन बंद करने का भी फैसला लिया.
फोर्ड फिएस्टा क्लासिक (Ford Fiesta Classic) के तीन मॉडलों एलएक्सआई, सीएलएक्सआई और एसएक्सआई को भारतीय बाजार में उतारा गया. तीनों मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है और इनकी कीमत 549030-648000 रुपये के बीच रखी गई है.
फोर्ड इंडिया ने वर्ष 2010 में 83887 कार बेचे थे जबकि वर्ष 2011 में 20 फीसदी अधिक वाहन बेचने का लक्ष्य तय किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation