विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने अमेरिका के चार्ल्सटन में आयोजित फैमिली सर्किल कप 2013 के एकल वर्ग का खिताब 7 अप्रैल 2013 को जीता. उन्होंने तीसरी बार यह खिताब जीता है. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सेरेना विलियम्स ने पूर्व नंबर एक सर्बिया की जेलेना जानकोविच को 3-6, 6-0, 6-2 से पराजित किया.
सेरेना विलियम्स से संबंधित मुख्य तथ्य
• यह उनके कॅरियर का 49वां डब्लूटीए सिंगल्स और वर्ष 2013 का तीसरा खिताब है.
• सेरेना विलियम्स ने मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब 30 मार्च 2013 को जीता था.
• सेरेना विलियम्स ने इससे पहले मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब 2002, 2003, 2004, 2007 और 2008 में जीता है.
• विश्व की नौ खिलाड़ियों ने ही 50 या उससे अधिक डब्लूटीए खिताब अपने कॅरियर में जीते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation