अमेरिका की तैराक कैटी लेडेकी ने महिला तैराकी के 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में तीन मिनट, 58.86 सेकेंड में जीत दर्ज करते हुए तैराकी का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. यह स्पर्धा इर्विन (अमेरिका) में 10 अगस्त 2014 को सम्पन्न हुई.
कैटी लेडेकी (17 वर्षीय) ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए, इटली की फेडेरिका पेलेग्रिनी के रिकॉर्ड को तोड़ा. पेलेग्रिनी ने 26 जुलाई 2009 को तीन मिनट, 59.15 सेकेंड में 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में जीत दर्ज की थी. इस जीत के साथ ही कैटी लेडेकी, अमेरिका की महान तैराक जेनेट इवांस के बाद तैराकी की तीनों स्पर्धाओं में विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली पहली तैराक बन गई. इवांस ने वर्ष 1988 से वर्ष 2006 के बीच ऐसा किया था.
विदित हो कि 800 मीटर फ्रीस्टाइल और 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा का विश्व रिकॉर्ड भी कैटी लेडेकी के नाम पर ही दर्ज है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation